दौसा। शादी एक पवित्र रिश्ता है, लेकिन दौसा जिले के बांदीकुई थाना इलाके में एक महिला ने अपने पति के खिलाफ (Woman against her husband) पति के दोस्तों के साथ सोने के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज करवाया है। बांदीकुई थाने में दर्ज मामले के संबंध में थानाधिकारी प्रेम चंद ने बताया कि 23 साल की विवाहिता ने अपने ही पति पर आरोप लगाया है कि उसका पति उसको उसके दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए मजबूर करता था (The husband forced her to have physical relations with his friends and relatives)।
रिपोर्ट के मुताबिक विवाहिता के साथ कई जगह और कई बार दुष्कर्म किया गया। पीड़िता ने बताया कि उसका पति इसको कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर कर लोगों से उसके साथ रेप करवाता था।
यह भी पढ़े : 15 वर्षीय नाबालिग के साथ दुष्कर्म, सीकर निवासी ठेकेदार ने बालिका को किया गर्भवती, पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज
बदनामी के डर से चुप रही पत्नी
मामला काफी महीनों से चल रहा था लेकिन बदनामी के डर से पीड़िता ने मामले को छिपाया रखा। बाद में अब परेशान हो कर उसने यह बात अपने पीहर वालों को बताई। बांदीकुई थानाधिकारी प्रेम चंद ने बताया कि महिला ने 30 जुलाई को मामला दर्ज करवाया है। पीड़िता का नशेड़ी पति पत्नी के साथ दुष्कर्म करवा कर इसके एवज में पैसे लेता है। पुलिस ने महिला का मेडिकल परीक्षण करवाया है। पूरे मामले की जांच बांदीकुई डिप्टी एसपी रोहिताश देवंदा कर रहे हैं।