बूंदी। राजस्थान के बूंदी जिले के गैण्डोली थाने में तैनात हैड कांस्टेबल रामचरण धाकड़ के लापता (Head constable Ramcharan Dhakad posted at Gandoli police station missing) होने का मामला सामने आया है। हैड कांस्टेबल सोमवार शाम को इन्द्रा कॉलोनी बूंदी स्थित आवास से लापता हो गया। उसके लापता होने के बाद अभी तक किसी प्रकार का कोई सुराग नहीं लग पाने से पत्नी और दोनों बच्चे परेशान है।
हैड कांस्टेबल के परिजनो ने जिला पुलिस अधिक्षक से भी गुहार लगाई है, जिसकी पुलिस ने तलाश शुरू कर दी है। हैड कांस्टेबल अपना मोबाईल भी घर पर छोड़ गया है।
घटना के सबंध में पत्नी उगन्नता बाई ने बताया कि वे गैण्डोली थाने से बूंदी ट्रांसफर करवाना चाह रहे थे, ऐसे में उनका ट्रांसफर नहीं होने के कारण वे पिछले तीन महिनों से तनाव में चल रहे थे, जिसके चलते वे 16 जुलाई से गैण्डोली थाने से गैरहाजिर चल रहे थे। सोमवार शाम को बाहर घूम कर आने की बात कह कर घर से निले थे, उसके बाद से उनका अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है।
यह भी पढ़े: स्पीकर बिरला की बेटी अंजली मानहानि मामले में गूगल और X को HC ने 24 घंटे के अंदर पोस्ट हटाने का दिया निर्देश
वहीं दूसरी तरफ शहर की इन्द्रा कॉलोनी स्थित आवास से हैड कांस्टेबल रामचरण धाकड़ के गायब होने की बात स्वीकार कर रहे थानाप्रभारी भगवान सहाय मीणा परिजनों द्वारा गुमशुदगी रिपोर्ट देने के बाद हैड कांस्टेबल की तलाश किये जाने की बात कह रहे हैं।