उदयपुर। राजस्थान के उदयपुर में शनिवार को फर्जी एडमिट कार्ड लेकर एक महिला आरएएस मेन्स का एग्जाम (RAS mains exam) देने पहुंची। इस एडमिट कार्ड पर राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) का लोगो लगाकर छेड़छाड़ की गई थी। यहां तक कि महिला जिस स्कूल में एग्जाम देने पहुंची, वहां परीक्षा केंद्र ही नहीं था। जांच में सामने आया कि महिला RAS प्री में पास ही नहीं हुई थी। ऐसे में कंट्रोल रूम प्रभारी ने भूपालपुरा थाने में मामला दर्ज करवाया।
थानाधिकारी मुकेश सोनी ने बताया कि महिला अभ्यर्थी माला गोयल पति सुरजीत सिंह निवासी श्रीगंगानगर के खिलाफ कंट्रोल रूम इंचार्ज राजेश व्यास की ओर से रिपोर्ट दी गई है। शनिवार को आरएएस मेन्स एग्जाम शुरू हुए थे। उदयपुर में 2 परीक्षा केंद्र गुरु गोविंद सिंह स्कूल और गवर्नमेंट रेजीडेंसी गर्ल्स स्कूल थे।
माला भूपालपुरा थाना इलाके स्थित फतह स्कूल में सुबह 9 बजे RAS मेन्स का सामान्य ज्ञान का पेपर देने आई थी। उसके एडमिट कार्ड पर फतह स्कूल का पता लिखा था जबकि वहां RPSC की ओर से RAS मेन्स का सेंटर ही नहीं बनाया गया था।
इसकी शिकायत करने वह कलेक्ट्री में बनाए गए कंट्रोल रूम पहुंची थी। यहां जांच में एडमिट कार्ड के फर्जी होने का मामला सामने आया। महिला से पूछताछ जारी है। जीरो नंबर एफआईआर दर्ज करके आगे की जांच के लिए श्रीगंगानगर जिले के पदमपुर पुलिस थाने को प्रकरण भिजवाया गया है।
ई-मित्र से निकलवाया था एडमिट कार्ड
कंट्रोल रूम प्रभारी राजेश व्यास ने बताया कि माला अपना एडमिट कार्ड लेकर पहुंची तो इसे RPSC भेज कर मालूम करवाया गया। जांच में सामने आया कि महिला RAS प्री में भी पास नहीं हुई थी। इसके बाद सामने आया कि उसने एडमिट कार्ड श्रीगंगानगर में किसी ई-मित्र सेंटर से निकलवाया था।
कंप्यूटर भर्ती परीक्षा के प्रवेश पत्र पर छेड़छाड़
राजेश व्यास ने बताया कि हमने उसके एडमिट कार्ड पर एप्लिकेशन नंबर और रोल नंबर के जरिए उसकी SSO आईडी खोली तो पता चला कि एडमिट कार्ड में छेड़छाड़ की गई है। यह एडमिट कार्ड इसी साल 4 मार्च को हुई संगणक (कंप्यूटर) भर्ती परीक्षा का था। यह एग्जाम राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने कंडक्ट किया था। जबकि एडमिट कार्ड पर आरएएस मेन्स एग्जाम लिखा था और आरपीएससी का लोगो लगा था। उन्होंने बताया कि ऐसा लग रहा था कि कंप्यूटर भर्ती के प्रवेश पत्र को फर्जी तरीके से आरएएस मेन्स के एडमिट कार्ड के रूप में बदलने की कोशिश की गई है। हालांकि, पुलिस मामले में जांच कर रही है।
यह भी पढ़े : IAS पूजा खेडकर के खिलाफ UPSC ने दर्ज कराई FIR, आंख में दिक्कत और मेंटल इलनेस, फिर बनवाया फेक मेडिकल सर्टिफिकेट
बतादें- RPSC ने RAS प्री 2023 का आयोजन 1 अक्टूबर 2023 को किया था। आरएएस मेन्स 20 और 21 जुलाई को दो पारियों सुबह 9 से दोपहर 12 और दोपहर 2ः30 से शाम 5ः30 तक आयोजित की गई थी।