बूंदी। गुजरात कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष इन्द्रविजय सिंह गुहिल (Gujarat Congress Committee Executive State President Indravijay Singh Guhil) ने रविवार को बूंदी पहुंचकर पूर्व पीएमओ डॉ मधुसूदन शर्मा के निधन पर शोक जताया। पूर्व पीएमओ स्व.डॉ मधुसूदन शर्मा के चित्र पर माल्यार्पण करते हुये शर्मा को याद करते हुये गुहिल भावुक हो गये।
कला साहित्य प्रेमी थे डॉ शर्मा
इन्द्रविजय सिंह गुहिल ने कहा कि डॉ मधुसूदन शर्मा का निधन समाज के लिये अपूरणीय क्षति है। वे बहुआयामी व्यकितत्व के धनी व कला साहित्य प्रेमी थे।उन्होने चिकित्सा क्षेत्र के साथ सामाजिक क्षेत्र मे भी अपनी अमिट छाप छोड़ी है।उनके कला साहित्य व सामाजिक योगदान के लिये उन्हे सदैव याद किया जाता रहेगा।
परिजनो को बंधाया ढांढस
गुहिल ने कहा कि डॉ शर्मा उनसे भी बहुत ज्यादा व्यक्तिगत स्नेह रखते थे और जब भी मिलते थे हमेशा उनका आशीर्वाद मिलता था उनकी कमी हमेशा खलेगी। गुहिल ने डॉ मधुसूदन शर्मा के पुत्र डॉ अनुराग शर्मा व परिजनों को ढांढस बंधाया।
यह भी पढ़े : राजस्थान में बजट से पहले होगी कांग्रेस विधायक दल की बैठक, नवनिर्वाचित इंडिया गठबंधन सांसदो का स्वागत
इस दौरान राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य चर्मेश शर्मा,युवा कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष संजय तंबोली, ओबीसी कांग्रेस के प्रदेश महासचिव जगरूप सिंह रंधावा,राधेश्याम मेहरा आदि भी साथ रहे।इसके बाद इन्द्रविजय सिंह गुहिल अहमदाबाद के लिये रवाना हो गये।