जयपुर। राजधानी जयपुर के विधायकपुरी थाना क्षेत्र में एक बड़ी लूट की वारदात (major robbery) सामने आई है। शराब व्यवसायी संतोष पूनिया के घर में चार बदमाशों ने बेटे को पिस्तौल दिखाकर करीब 75 लाख रुपये से अधिक की राशि लूट (Four miscreants looted more than Rs 75 lakh in the house of liquor businessman Santosh Punia by showing a pistol to his son) ली। घटना गोपाल टावर अपार्टमेंट की है, जोकि जयपुर की एमआई रोड गोपाल बाड़ी पर स्थित है। चौथी मंज़िल से बैग नीचे फेंककर बदमाश सफेद कार में फरार हो गए। मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है और वह जल्द ही घटना का पटाक्षेप होगा।
लूट के दौरान अपार्टमेंट में मौजूद व्यवसायी के बेटा जोकि 12वीं क्लास में पड़ता है, उसने पुलिस को बदमाशों का हुलिया बताया। बताए हुलिए के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की है। घटनास्थल पर डीसीपी साउथ दिगंत आनंद और उनकी टीम मौजूद है। साथ ही स्पेशल टीम और डीएसटी टीम सीसीटीवी फुटेज की पड़ताल की।
सीसीटीवी फुटेज में एक व्यक्ति नजर आया है, जो कारोबारी का रिश्तेदार बताया जा रहा है। फुटेज में उसे बैग ले जाते हुए देखा गया है, जिससे पुलिस को शक है कि इस लूट में कोई अंदरूनी व्यक्ति भी शामिल हो सकता है।
पुलिस बिल्डिंग में लगे सभी सीसीटीवी कैमरों की बारीकी से जांच कर रही है और संदिग्धों की पहचान के लिए अन्य सबूत जुटा रही है। पुलिस ने बताया कि वे जल्द ही इस मामले को सुलझाने की उम्मीद कर रहे हैं। स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की जा रही है ताकि इस लूट के पीछे के मास्टरमाइंड का पता लगाया जा सके।
लूट की वारदात निकली झूठी: पुलिस की शुरूआती जांच में एमआई रोड पर हुई लाखों रुपए की लूट की वारदात झूठी निकली है। तालाशी के दौरान सीसी फुटेज में कोई बदमाश नहीं दिखे, केवल एक युवक फ्लैट के अंदर जाता हुआ दिखा है। संभवतः शराब व्यापारी के पुत्र अर्जुन ने ही अपने साथी को राशि दी है और उसके बाद पुलिस को झूठी लूट की सूचना दे दी।
यह भी पढ़े : पुलिस ने अवैध हथियार सप्लाई करने वाले 3 तस्कर पकड़े, 3 पिस्टल और 12 कारतूस बरामद
पुलिस सूत्रों के अनुसार पुलिस ने व्यापारी पुत्र के दोस्त को सिंधीकैंप से पकड़ा है, अब दोनों से आमने-सामने बिठाकर पूछताछ की जा रही है। मामले में सूचना मिली थी कि कार सवार बदमाश करीब 75 लाख रुपए लूटकर भाग गए है। ऐसे में मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, इसके बाद जयपुर शहर में ए श्रेणी की नाकाबंदी करवाई गई। लेकिन अब य़े लूट की सूचना झूठी निकली (Now this information about robbery turned out to be false) है।