जयपुर। हवामहल विधायक बाल मुकुंदाचार्य एक फिर एक्शन में (Hawamahal MLA Bal Mukundacharya in action again) नजर आए। जिसका विडियों सोशल मीडिया पर वायरल (Videos viral on social media) हो रहा है। विधायक बाल मुकुंदाचार्य शनिवार सुबह भट्टा बस्ती पहुंचे, इलाके में नशा बेचने वालों को लेकर बालमुकुंदाचार्य की पप्पू कुरैशी से हॉट टॉक हुई। भट्टा बस्ती में पानी, बिजली, अतिक्रमण सहित कई समस्याओं, नशे का कारोबार फैलने की शिकायतों पर विधायक बाल मुकुंदाचार्य पहुंचे थे। इसी दरमियान कांग्रेस नेता पप्पू कुरैशी और स्थानीय पार्षद सहित अन्य लोग भी वहां पहुंच गए।
इस दौरान पप्पू कुरैशी और विधायक बाल मुकुंदाचार्य की तू तू मैं मैं शुरू हो गई। कुरैशी ने कहा कि पहले तो आप अपने साथ खड़े नशा बेच रहे यहीं शिवाजी नगर में लोगों से तो नशा छुड़वा दीजिए। विधायक बाल मुकुंदाचार्य बोले, नशे सब बंद होंगे, फालतू में बदतमीजी मत करो। ये महौल खराब कर रहा है, झगडे करवाएगा। नशा बैचने वालों की जमानत कत कराईए। यहां नशा बेचने वालों का जाति, धर्म नहीं होता, नशे वाले बर्दाश्त नहीं, नई नस्ल खराब हो रही।
यह भी पढ़े : राजस्थान में बजरी कारोबारी पर CBI रेड, 14 से ज्यादा ठिकानों पर सर्च, 20 लाख कैश और हथियार मिलें
पप्पू कुरैशी ने आरोप लगाया कि आप हिंदू मुस्लमान करा सकते हो, विकास नहीं। सभी अतिक्रमणों पर समान कार्रवाई हो। इस दौरान लोगो की भारी भीड़ जमा हो गई।