बूंदी। हिंडोली थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 52 पर स्थित सचदेवा होटल के पास शनिवार अल सुबह हुए दर्दनाक हादसे में एक जाने की मौके पर ही मौत (One person died on the spot in a tragic accident) हो गई। जबकि मृतक की पत्नी सहित परिवार के 3 जने गंभीर घायल (Three members of the family, including the deceased’s wife, were seriously injured) हुए है। तीनों घायलों को बूंदी जिला अस्पताल रेफर किया गया है, जहां उनका उपचार जारी है। पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।
जानकारी के अनुसार अलवर के मूल निवासी हाल मुंबई में रहने वाले रजत रस्तोगी अपनी पत्नी सहित परिवार के अन्य सदस्यों के साथ ससुर के अंतिम संस्कार कार्यक्रम में शामिल होने कोटा जा रहे थे। रजत रस्तोगी मुंबई से फ्लाइट के जरिए जयपुर पहुंचे, जयपुर से वह सड़क मार्ग से कोटा जा रहे थे की हिंडोली हाईवे पर अचानक कार अनियंत्रित होकर ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में जवाई रजत रस्तोगी की मौके पर मौत (Son-in-law Rajat Rastogi died on the spot in the accident) हो गई। जबकि मृतक की पत्नी, कार चालक व एक अन्य घायल हुए है।
यह भी पढ़े: राजस्थान में नये पश्चिमी विक्षोभ से मिलेगी भीषण गर्मी से राहत, इन जिलों में झमाझम बारिश का अलर्ट
इधर, घटना की जानकारी मिलते हिंडोली थानाधिकारी पवन मीणा मय जाप्ते के घटना स्थल पर पहुंचे और मृतक के शव व घायलों को अस्पताल पहुंचाया। यहां से घायलो को प्राथमिक उपचार के बाद बूंदी जिला अस्पताल रेफर कर कर दिया। जहां घायलों का उपचार जारी है। हादसे की वजह से हाईवे पर वाहनों की लंबी कतारे लग गई, पुलिस ने रास्ता बहाल करवाकर यातायात सुचारू कराया। फिलहाल हिंडोली थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है।