in ,

Viral Video: सजधज घर के बाहर डांस करने निकली दो बहुएं, कुत्तों ने दौड़ाया, लोगो की फूट पड़ी हंसी

Viral Video: Two daughters-in-law came out dressed up to dance, dogs chased them, people burst out laughing

Viral Video: वैसे तो इंटरनेट पर हर रोज लाखों फोटोज-वीडियोज वायरल होते हैं लेकिन कुछ ऐसे होते हैं, जिन्हें भूलना मुश्किल होता है। डांस वीडियोज जमकर सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं लेकिन कॉमेडी के वीडियोज रील की बात ही अलग होती है और उनमें राजस्थान के फनी वीडियोज की बात ही अलग होती है।

राजस्थान से जुड़े तमाम तरह के वीडियोज, रील बनाकर इंटरनेट पर धमाल (Create a stir on the internet by making videos and reels) मचाते रहते हैं। राजस्थानियों में टैलेंट कूट-कूट कर भरा है, कुछ ऐसा ही वीडियो आज आपके लिए लेकर आए हैं, जिसमें घर से बाहर डांस करने पहुंची दो बहुओं को मोहल्ले के कुत्तों ने ऐसा दौड़ाया कि देखने वालें हंस-हंस कर हाल बेहाल हो रहे है।

आज के वायरल वीडियो का नजारा देखकर आपकी हालत हंसते-हंसते खराब हो जाएगी। रील बनाने के लिए सजी-धजी बहुओं का कुत्तों ने जो हाल किया है, वह लोगों को हंसा-हंसा कर परेशान कर रहा है. यह वीडियो जो कोई भी देख रहा है, उसकी हंसी छूटी जा रही है।

इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि राजस्थान की दो सुंदर बहुएं बन-ठन कर तैयार होती हैं। आंखों में चश्मा और ढेर सारे स्टाइल के साथ दोनों घर के गेट से बाहर निकलती हैं। जैसे ही दोनों पहला स्टेप करती हैं, वैसे ही मोहल्ले के कुत्तों की भौंकने की आवाज आती है। इसके बाद तो दोनों डरकर उल्टे पैंरों भागती हैं। उन दोनों की डर के मारे हालत खराब हो जाती हैं।

https://www.instagram.com/reel/C7nzswJNorT/?utm_source=ig_web_copy_link

वहीं, दोनों का यह हाल देखकर इनके सोशल मीडिया फैंस भी हंस-हंस कर बेहाल हो रहे हैं। इस वीडियो को 23,937 से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं और कमेंट करने वालों की कोई कमी नहीं है। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है- भाभीजी मजा आ गया।

यह भी पढ़े:  राजस्थान में नये पश्चिमी विक्षोभ से मिलेगी भीषण गर्मी से राहत, इन जिलों में झमाझम बारिश का अलर्ट

इस वीडियो को radioactiveblossom नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है, वह खुद को राजस्थान की बेटी लिखती हैं। इंस्टाग्राम पर इन्हें 1.5 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Jawaani, who was going to attend his father-in-law's funeral, died tragically in an accident, three people including his wife injured.

ससुर के अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहे जवांई की हादसे में दर्दनाक मौत, पत्नी सहित तीन जने घायल

The culprit of raping a minor was sentenced to 20 years imprisonment and fined Rs 11,000.

नाबालिग से रेप के दोषी को 20 साल की सज़ा, 11 हज़ार के अर्थदंड से किया दंडित