in

Kudos International School : एक बार फिर कुडोस इंटरनेशनल स्कूल ने दिया उत्कृष्ट परिणाम

Kudos International School: Once again Kudos International School gave excellent results

बूंदी। शहर के नैनवा रोड स्थित कूडोस इंटरनेशनल स्कूल (Kudos International School) ने इस साल भी बोर्ड कक्षाओं में अपना परचम लहराया है। कुडोस स्कूल के छात्रों ने इस बार ये साबित कर के बताया कि कैसे बिना कोचिंग के बेहतरीन परिणाम हासिल किया जा सकता। छात्रों ने केवल स्कूल और स्वयंम पढ़ाई की। पूरी कक्षा के 20 प्रतिशत छात्रो ने 90 प्रतिशत से ज़्यादा अंक लाकर शहर का नाम रोशन किया।

प्रथम स्थान पर आयी छात्रा अक्षि वर्मा ने 94 प्रतिशत, द्वितीय स्थान पर छात्रा अंजलि नागर ने 92 प्रतिशत, तृतीय स्थान पर 91 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। इसके साथ तन्वी सचदेव, सिद्धम जिंदल, अंशा क़ाज़ी, वेदांशी गौतम 90 प्रतिशत, हर्षिता बैरवा 88.33, ऋषिकेश मेघवाल 87.17 छात्र हरमन पाल सिंह, विदित वर्मा, तुषार चौपदार, शौर्य कालरा, शुभम् सेनी, मीनल सोनी ने 86 प्रतिशत, ख़ुशबू वर्मा ने 84 प्रतिशत, सर्वेश कुमार मीना ने 83.17 प्रतिशत, नैतिक जैन 83 प्रतिशत, प्रियांशी काँवर, अक्षत शर्मा, आदित्य कसेरा, तेजस ठाकुर ने 81 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।

यह भी पढ़े: शिक्षा मंत्री दिलावर ने अलोद में दसवीं बोर्ड टॉपर छात्रा निधि जैन को घर जाकर किया सम्मानित

अन्य सभी छात्रो ने प्रथम डिवीज़न से कक्षा उत्तीर्ण की। कक्षा दसवी के 55 प्रतिशत छात्र 80 प्रतिशत से ज़्यादा अंक लाकर उत्तीर्ण हुए। साथ ही सभी विषयों में डिस्टिंक्शन प्राप्त की। संस्था प्रधान रसिंदर पाल सिंह व प्रिंसिपल डॉ कुलजीत कौर ने सभी विद्यार्थी और उनके शिक्षकों को बधाईं दी व बिना किसी कोचिंग के सर्वेश्रेष्ठ परिणाम प्राप्त करने पर विद्यालय परिवार को गोरवान्वित महसूस करवाने के लिए सभी शिक्षकों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Education Minister Dilawar honored 10th board topper student Nidhi Jain at home in Alod.

शिक्षा मंत्री दिलावर ने अलोद में दसवीं बोर्ड टॉपर छात्रा निधि जैन को घर जाकर किया सम्मानित

Tonk water supply department seized 34 illegal boosters and provided relief to the people.

टोंक जलदाय विभाग ने 34 अवैध बूस्टर जब्त कर लोगो को पहुंचाई राहत