झालावाड़। इन दिनों सोशल मीडिया (Social media) पर लोकप्रियता हासिल करने के लिए अपनी जान जोखिम में डालकर रील बनाने (Risking life to make a reel) के मामले सामने आ रहे हैं। राजस्थान के झालावाड़ से एक ऐसा ही मामला सामने आया है। यहां पुलिस ने जीप से स्टंट करने के आरोप में इस्माइल चौधरी को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि इस्माइल चौधरी जीप से अलग-अलग खतरनाक और जानलेवा स्टंट करके रील बनाता (Makes a reel by performing dangerous and deadly stunts) था। फिर उन्हें सोशल साइट्स पर अपलोड करता था।
पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने बताया कि सोशल मीडिया पर वाहवाही बटोरने के लिए मेन रोड पर खतरनाक तरीके से वाहन चलाना, वाहन का स्टेयरिंग छोड़कर वाहन की छत पर जाकर वाहन के ऊपर आतिशबाजी करना, रील शूट करते समय चालक अपनी जान को जोखिम में डालना और आम नागरिकों की जान की परवाह न करना, जैसी उक्त प्रकार की घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस ने विशेष अभियान चलाया है।
अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजीलाल मीना व वृत्ताधिकारी हर्षराज सिंह खरेड़ा के निकट पर्यवेक्षण में थानाधिकारी कोतवाली चंद्रज्योति शर्मा के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई। टीम द्वारा वाहन से खतरनाक स्टंट कर सोशल मीडिया पर रील वायरल करने वालों पर नजर रखी जा रही है। उनकी पहचान कर उनके खिलाफ मामले दर्ज किए जा रहे हैं।
इसी क्रम में सोशल मीडिया पर इस्माइल चौधरी के नाम से बने अकाउंट से मेन रोड पर थार जीप से कई खतरनाक स्टंट की रील वायरल की गई है, जैसे सड़क पर चलते समय वाहन का स्टेयरिंग छोड़कर वाहन की छत पर चले जाना, जीप को खतरनाक तरीके से सड़क पर दौड़ाना, सड़क पर ही वाहन पर पटाखे फोड़ना आदि. उक्त सोशल मीडिया अकाउंट धारक की पहचान कर 31 मई को इस्माइल चौधरी को गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़े: टोंक जलदाय विभाग ने 34 अवैध बूस्टर जब्त कर लोगो को पहुंचाई राहत
साथ ही पुलिस ने रील बनाने में प्रयुक्त थार जीप को भी जब्त कर लिया है। इससे पहले वाहन पर खड़े होकर स्टंट करने वाले चालक मोहम्मद आसिफ उर्फ भूत के खिलाफ मामला दर्ज किया जा चुका है, जो पुलिस कार्रवाई के डर से फरार हो गया है, उसकी तलाश जारी है। खतरनाक तरीके से वाहन चलाकर लोगों की जान जोखिम में डालना अपराध है। मेन रोड पर वाहन से स्टंट करने वाले और सोशल मीडिया पर रिल वायरल करने वाले चालकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।