in ,

CM बैठक के बाद अफसरों पर बड़ी कार्रवाई, बीकानेर CMHO सहित 3 अधिकारी APO, कोटपूतली PMO को हटाया

Big action against officers after CM meeting, 3 officers including Bikaner CMHO APO, Kotputli PMO removed

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की समीक्षा बैठक (Review meeting of Chief Minister Bhajanlal Sharma) के बाद चिकित्सा विभाग में ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले अफसरों पर बड़ी कार्रवाई (Major action against officers negligent in duty) हुई है। सीएम के निर्देश पर विभाग ने बीकानेर सीएमएचओ सहित तीन अधिकारियों को एपीओ कर दिया है। वहीं कोटपूतली के पीएमओ को हटा दिया गया है।

जानकारी के अनुसार शुक्रवार को सीएम की हाईलेवल मीटिंग के बाद बीकानेर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी और ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी, श्रीडूंगरगढ़ को एपीओ कर दिया है। शासन सचिवालय में आयोजित विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दोनों अधिकारियों को एपीओ किए जाने के निर्देश दिए थे।

चिकित्सा विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव शुभ्रा सिंह ने बताया कि जिला प्रभारी सचिव के दौरे के दौरान बीकानेर के मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मोहित सिंह तंवर अनुपस्थित थे। इसी प्रकार श्रीडूंगरगढ़ के बीसीएमओ डॉ. जसवंत सिंह की काम में लापरवाही सामने आई थी।
मुख्यमंत्री ने दोनों अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से एपीओ करने के निर्देश दिए थे। इसके बाद चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने दोनों अधिकारियों को एपीओ करते हुए उनका मुख्यालय, निदेशालय, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं, जयपुर किया है।

यह भी पढ़े: खतरनाक और जानलेवा स्टंट करके रील बनाने वाला शख्स गिरफ्तार, पुलिस ने चलाया विशेष अभियान

निदेशक जनस्वास्थ्य डॉ. रवि प्रकाश माथुर ने बताया कि जिला प्रभारी सचिव, कोटपूतली, जिला प्रभावी सचिव भरतपुर की भ्रमण रिपोर्ट के आधार पर कोटपूतली पीएमओ डॉ. सुमन यादव को हटाकर उनके स्थान पर डॉ. चौतन्य रावत को पीएमओ लगाया गया है। साथ ही, नदबई पीएमओ डॉ. मनीष चौधरी को एपीओ किया गया है।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

A person who made a reel by performing dangerous and deadly stunts was arrested, police launched a special operation

खतरनाक और जानलेवा स्टंट करके रील बनाने वाला शख्स गिरफ्तार, पुलिस ने चलाया विशेष अभियान

Mother and sister jumped into the trunk to save the innocent child, all three died

मासूम को बचाने के लिए मां-बहन ने लगाई डिग्गी में छलांग, तीनों की मौत