in ,

राजस्थान में नये पश्चिमी विक्षोभ से मिलेगी भीषण गर्मी से राहत, इन जिलों में झमाझम बारिश का अलर्ट

Rajasthan will get relief from scorching heat due to new western disturbance, alert of heavy rain in these districts

जयपुर। राजस्थान में पिछले कुछ दिनों से भीषण गर्मी और हीटवेव (Extreme heat and heatwave) ने लोगों का जीना दूभर कर दिया है। पारा लगतार 48 डिग्री के पार जा रहा है। इससे मौसम में तपन बरकरार है। अब आने वाले 24 घंटे मरुधरा के लिए राहत भरे होने के आसार हैं।

जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान राजस्थान के कुछ हिस्सों में गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं (Thunderstorm may occur in some parts of Rajasthan), जिससे तापमान में 1-3 डिग्री गिरावट की संभवना जताई गई है। प्रदेश के अधिकांश भागों में 1 जून से हीटवेव से राहत मिलने की प्रबल संभावना जताई गई है।

नए पश्चिमी विक्षोभ से गिरेगा पारा
इसी के साथ 31 मई से 2 जून तक एक नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से जयपुर, भरतपुर और बीकानेर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन, तेज आंधी जिसमें हवा की गति 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी। इसी के साथ हल्की या मध्यम बारिश होने की भी संभावना है। वहीं, आगामी 3-4 दिन तेज सतही धूल भरी हवाएं 20-30 किमी. प्रति घंटा की रफ्तार से प्रदेश के कुछ भागों में चलने की संभावना है।

यह भी पढ़े:  मासूम को बचाने के लिए मां-बहन ने लगाई डिग्गी में छलांग, तीनों की मौत

राजस्थान बीते दिन 10 जिलों का तापमान
इसी के साथ बीते दिन राजस्थान के 10 जिलों में तापमान 40 के ऊपर ही पाया गया. जिसमें सबसे ज्यादा श्रीगंगानगर में 48.3 डिग्री सेल्सियस रहा। इसी के साथ पिलानी 47.6 डिग्री, चूरू 47.0 डिग्री, फलोदी और बीकानेर 46.8 डिग्री, जैसलमेर 46.1 डिग्री, जयपुर 45.3 डिग्री, जोधपुर 44.8 डिग्री, कोटा 44.5 डिग्री, बाड़मेर 44.2 डिग्री रहा।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Mother and sister jumped into the trunk to save the innocent child, all three died

मासूम को बचाने के लिए मां-बहन ने लगाई डिग्गी में छलांग, तीनों की मौत

Jawaani, who was going to attend his father-in-law's funeral, died tragically in an accident, three people including his wife injured.

ससुर के अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहे जवांई की हादसे में दर्दनाक मौत, पत्नी सहित तीन जने घायल