in

IPL 2024 Prize Money : आईपीएल चैम्पियन KKR और SRH को मिले करोड़ों, देखें अवॉर्ड्स की पूरी लिस्ट

IPL 2024 Prize Money: IPL champions KKR and SRH got crores, see full list of awards

चेन्नई। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें सीजन की समाप्ति हो गई है। रविवार (26 मई) को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए फाइनल मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को आठ विकेट से हरा दिया। मुकाबले में कोलकाता की टीम को जीत के लिए 114 रनों का मामूली टारगेट मिला था, जिसे उसने 11वें ओवर में हासिल कर लिया। कोलकाता की टीम तीसरी बार आईपीएल चैम्पियन बनी है।

आईपीएल 2024 के फाइनल मैच के बाद अवॉर्ड्स समारोह का आयोजन हुआ जिसमें चैम्पियन और रनर-अप टीम पर नोटों की बारिश हुई। इसके अलावा टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को अवॉर्ड्स दिए गए। विजेता टीम कोलकाता नाइट राइडर्स को 20 करोड़ रुपये मिले, जबकि रनर-अप रही सनराइजर्स हैदराबाद को 12.50 करोड़ रुपये मिले।

  • आईपीएल 2024 में टॉप-4 टीमों की प्राइज मनी
  • विजेता टीम (कोलकाता नाइट राइडर्स)- 20 करोड़ रुपये
  • उप-विजेता- (सनराइजर्स हैदराबाद)- 12.5 करोड़ रुपये
  • तीसरे नंबर वाली टीम (राजस्थान रॉयल्स)- 7 करोड़ रुपये
  • चौथे नंबर वाली टीम (रॉयल चौलेंजर्स बेंगलुरु)- 6.5 करोड़ रुपये
  • आईपीएल 2024 में इन्हें भी मिले इनाम
  • सीजन में सबसे ज्यादा विकेट (पर्पल कैप)- हर्षल पटेल 24 विकेट (10 लाख रुपये)
  • सीजन में सबसे ज्यादा रन (ऑरेंज कैप)- विराट कोहली 741 रन (10 लाख रुपये)
  • इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन- नीतीश कुमार रेड्डी (10 लाख रुपये)
  • मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर ऑफ द सीजन- सुनील नरेन (10 लाख रुपये)
  • इलेक्ट्रिक स्ट्राइकर ऑफ द सीजन: जेक फ्रेजर-मैकगर्क (10 लाख रुपये)
  • फैंटेसी प्लेयर ऑफ द सीजन- सुनील नरेन (10 लाख रुपये)
  • सुपर सिक्सेस ऑफ द सीजन- अभिषेक शर्मा (10 लाख रुपये)
  • कैच ऑफ द सीजन- रमनदीप सिंह (10 लाख रुपये)
  • फेयरप्ले अवॉर्ड- सनराइजर्स हैदराबाद
  • रूपे ऑन द गो-4S ऑफ द सीजनः ट्रेविस हेड (10 लाख रुपये)
  • पिच एंड ग्राउंड अवॉर्डः हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन (50 लाख रुपये)
  • फाइनल मैच में मिले अवॉर्ड
  • इलेक्ट्रिक स्ट्राइकर ऑफ द मैचः वेंकटेश अय्यर
  • फैंटेसी प्लेयर ऑफ द मैचः मिचेल स्टार्क
  • सुपर सिक्सेस ऑफ द मैचः वेंकटेश अय्यर
  • रूपे ऑन द गो-4S ऑफ द मैचः रहमानुल्लाह गुरबाज
  • ग्रीन डॉट बॉल ऑफ द मैचः हर्षित राणा
  • प्लेयर ऑफ द मैचः मिचेल स्टार्क
  • आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा रन
  • विराट कोहली (रॉयल चौलेंजर्स बेंगलुरु)- 741 रन
  • ऋतुराज गायकवाड़ (चेन्नई सुपर किंग्स)- 583 रन
  • रियान पराग (राजस्थान रॉयल्स)- 573 रन
  • ट्रेविस हेड (सनराइ़जर्स हैदराबाद)- 567 रन
  • संजू सैमसन (राजस्थान रॉयल्स)- 531 रन

यह भी पढ़ेT20 World Cup 2024 All Squad Full list: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए सभी 20 टीमों के स्क्वॉड, देखें पूरी लिस्ट

  • आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा विकेट
  • हर्षल पटेल (पंजाब किंग्स)- 24 विकेट
  • वरुण चक्रवर्ती (कोलकाता नाइट राइडर्स)- 21 विकेट
  • जसप्रीत बुमराह (मुंबई इंडियंस)- 20 विकेट
  • आंद्रे रसेल (कोलकाता नाइट राइडर्स)- 19 विकेट
  • हर्षित राणा (कोलकाता नाइट राइडर्स)- 19 विकेट

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Two doctors taking bribe of Rs 25 thousand, a medical shop operator arrested, demand of Rs 1 lakh for making wrong MLC report

25 हजार घूस लेते दो डॉक्टर, एक मेडिकल शॉप संचालक गिरफ्तार, गलत MLC रिपोर्ट बनाने की एवज में 1 लाख की डिमांड

Dispute with wife.. Brother-in-law took out anger on brother-in-law, carried out a horrifying incident during the wedding ceremony.

पत्नी से विवाद.. जीजा ने साले से निकाली खुन्नस, शादी समारोह के बीच खौफनाक घटना को दिया अंजाम