in

पत्नी से विवाद.. जीजा ने साले से निकाली खुन्नस, शादी समारोह के बीच खौफनाक घटना को दिया अंजाम

Dispute with wife.. Brother-in-law took out anger on brother-in-law, carried out a horrifying incident during the wedding ceremony.

टोंक, (चेतन वर्मा)। जिले के डिग्गी थाना क्षेत्र के लावा कस्बे में बीती रात एक विवाह समारोह के दौरान एक जीजा द्वारा अपने ही साले का गला रेत प्राणघातक हमला (Fatal attack by brother-in-law by slitting the throat of his own brother-in-law) किये जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना रात लगभग 11 बजे की बताई जा रही है।

जिस समय जीजा ने साले का गले पर चाकू से प्राणघातक हमला किया उस समय वहां रिसेप्शन चल रहा था। गला रेतने वाले जीजा का नाम दीपक है, जबकि गंभीर रूप से जख्मी हुए साले का नाम अशोक है। दीपक के लहूलुहान हालत में ही रात डिग्गी स्थित सीएचसी ले जाया गया जहां उसकि हालत अत्यधिक गंभीर होने के चलते जयपुर रैफर किया गया है।

पत्नी से विवाद के चलते जीजा साले से था नाराज
मिली जानकारी के अनुसार मूल रूप से रामपुर रिंडल्या व वर्तमान में मालपुरा के रहने वाले अशोक बलाई की बहन का विवाह कुछ अर्से पहले मालपुरा उपखंड के ही लांबा हरिसिंह क्षेत्र के रहने वाली दीपक से हुआ था। विवाह के बाद से पति पत्नी में चल रहे विवाद के चलते अशोक की बहन अपने पति दीपक के साथ नहीं रह रही थी। जिसके चलते दीपक की अपने साले अशोक व अन्य परिजनों से भी अनबन चल रही थी। दीपक वर्तमान में जयपुर के प्रतापनगर इलाके में रहता है।

आशीर्वाद समारोह में आये थे जीजा-साले
गौरतलब है कि जीजा दीपक व साला अशोक दोनों सामाजिक दृष्टि से लावा में मेवाराम बलाई के दो पुत्रों के हुए विवाह के बाद रखे गये आशीर्वाद समारोह में भाग लेने के लिये आये हुए थे। इसी आशीर्वाद समारोह के दौरान पहले दोनों में विवाद हुआ। विवाद के दौरान दोनों स्टेज के पर्दे के पीछे चल गये, जहां जीजा ने अपने साले के गले पर धारदार हथियार से प्राणघातक हमला कर दिया। इस हमले के बाद जीजा दीपक मौके से फरार हो गया। इधर मौके पर मौजूद लोगों द्वारा डिग्गी थाना पुलिस को सूचना दिये जाने के अलावा अशोक को डिग्गी सीएचसी ले जाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे जयपुर रैफर कर दिया गया।

यह भी पढ़े: बेबी केयर हॉस्पिटल में हादसा, डॉक्टरों की लापरवाही, अग्निकांड में 7 मासूमों की मौत…

डिग्गी थाना पुलिस ने पकड़ा आरोपी जीजा
इस घटना के बाद डिग्गी थाना पुलिस भी तुरंत मौके पर पहुंची.बाद में पुलिस ने पीछा करते हुए फरार जीजा दीपक को हिरासत में लेते हुए अग्रिम कार्रवाही शुरू कर दी है।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

IPL 2024 Prize Money: IPL champions KKR and SRH got crores, see full list of awards

IPL 2024 Prize Money : आईपीएल चैम्पियन KKR और SRH को मिले करोड़ों, देखें अवॉर्ड्स की पूरी लिस्ट

Food samples taken in Tonk, “Pure food – attack on adulteration”, action created stir

टोंक में लिए खाद्य पदार्थ के नमूने, “शुद्ध आहार- मिलावट पर वार”, कार्यवाही से मचा हड़कंप