जयपुर। जयपुर के पास कोटपूतली में एक सप्ताह पहले हुई युवती की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया (Police revealed the murder of the girl) है। हत्या के आरोप में पुलिस ने दिलीप बावरिया को गिरफ्तार किया है। साथ ही दिलीप के जीजा धोलाराम को भी गिरफ्तार किया है। जांच में पता चला कि मृतक युवती पूजा बावरिया पिछले दो साल से दिलीप बावरिया के साथ लिव इन रिलेशन (Live in relation) में रहती थी। दिलीप पूजा से परेशान होने लगा। ऐसे में उससे पीछा छुड़ाने के लिए उसकी गला घोंटकर हत्या (To get rid of him he was strangled to death) कर दी और फिर अपने जीजा के साथ मिलकर शव को सुनसान इलाके में फेंक दिया था।
कोटपूतली एडिशनल एसपी नेम सिंह ने बताया कि 13 मई को खरकड़ी में निर्माणाधीन खेल स्टेडियम के पास महिला का शव मिला था। शव के हाथ पर पूजा नाम लिखा हुआ था। शव को मुर्दाघर में रखवा कर शिनाख्त के प्रयास किए गए। इसी दौरान पता चला कि खैरथल निवासी मनफूल बावरिया ने अपनी बेटी के गायब होने की सूचना पुलिस को दी। मृतक महिला की शिनाख्त पूजा बावरिया के रूप में होने पर परिजनों से बात की।
मृतका के पिता मनफूल बावरिया ने बताया कि उनकी बेटी पिछले दो साल से दिलीप बावरिया के साथ लिव इन रिलेशन में रहती थी। दिलीप दो बार शादियां कर चुका था जबकि पूजा बावरिया अविवाहित थी। पुलिस ने दिलीप का पता किया तो वह घर से गायब मिला। हाउसिंग बोर्ड इलाके में दिलीप ने एक कमरा भी किराए पर ले रखा था। उस कमरे पर भी ताला लगा हुआ था।
दिलीप के परिचितों और रिश्तेदारों के ठिकानों पर लगातार दबिश दी गई। बाद में दिलीप बावरिया को हिरासत में ले लिया गया। पूछताछ में दिलीप ने बताया कि लिव इन में रहने वाली पूजा उसे पत्नी से बात करने से रोकती थी। साथ ही वह टॉर्चर भी करने लगी। ऐसे में वह उससे परेशान हो गया था। 11 मई को दिलीप ने पूजा के साथ बैठकर शराब पी। खुद ने कम पी और पूजा को ज्यादा शराब पिलाई। जब पूजा बावरिया को शराब का नशा चढ गया तो दिलीप ने बिजली के तार से उसका गला घोंट दिया।
यह भी पढ़े : जूता व्यापारियों के पास 40 करोड़ मिलें!, नोटो से भर गया कमरा लेकिन गिनती नहीं रुकी
पूजा बावरिया की हत्या करने के बाद शव को कमरे में पटक कर दिलीप अपने जीजा धौलाराम के पास गया। वहां जाकर उसने पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी और शव छिपाने के लिए मदद मांगी। इसके बाद दिलीप और धौलाराम दोनों वापस हाउसिंग बोर्ड स्थित कमरे पर आए और शव को बोरे में भरकर मोटर साइकिल के जरिए सुनसान स्थान पर ले गए। खेल स्टेडियम के पास झाड़ियों में शव पटक कर चले गए। दो दिन बाद पुलिस को शव मिला। शव की शिनाख्त होने के बाद पूजा और दिलीप के संबंधों के बारे में पता चला जिसके बाद पूरे घटनाक्रम का खुलासा हो गया।