in ,

IPL 2024 RR vs KKR : बारिश से धुले राजस्थान रॉयल्स के अरमान… सनराइजर्स हैदराबाद की खुली किसमत, देखें- IPL शेड्यूल

IPL 2024 RR vs KKR: Rajasthan Royals' aspirations washed away by rain... Sunrisers Hyderabad's fate is open, see- IPL schedule

IPL 2024 RR vs KKR : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 सीजन में एक बार फिर बारिश ने क्रिकेट फेंस के अरमानों पर पानी फेर दिया। रविवार (19 मई) को गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स (RR) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच मुकाबला होना था, जो बारिश के कारण धुल गया।

यह मैच धुलने के साथ ही संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान टीम के अरमानों पर पानी फिर गया है। दरअसल, उसके पास यह मैच जीतकर दूसरे नंबर पर आने का मौका था, लेकिन अब सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) टीम ही नंबर-2 पर रहेगी।

https://twitter.com/IPL/status/1792245698605335034

प्लेऑफ का समीकरण कुछ इस तरह होगा
अब क्वालिफायर-1 में कोलकाता की टक्कर हैदराबाद टीम से होगी, इसमें जीतने वाली टीम फाइनल खेलेगी। जबकि हारने वाली टीम को दूसरा मौका मिलेगा और वो क्वालिफायर-2 खेलेगी, जबकि राजस्थान टीम को रॉयल चलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ एलिमिनेटर मुकाबला खेलना है। यह मैच जीतने वाली टीम क्वालिफायर-2 खेलेगी, उसके बाद फाइनल में एंट्री मिलेगी।

प्लेऑफ का समीकरण
क्वालिफायर-1
कोलकाता Vs हैदराबाद – अहमदाबाद – 21 मई
एलिमिनेटर
राजस्थान Vs बेंगलुरु – अहमदाबाद – 22 मई

क्वालिफायर-2
क्वालिफायर-1 हारने वाली टीम Vs एलिमिनेटर की विजेता – चेन्नई – 24 मई

फाइनल
क्वालिफायर-1 की विजेता Vs क्वालिफायर-2 की विजेता – चेन्नई – 26 मई

7-7 ओवर का मैच कराए जाने का फैसला किया गया
इस मुकाबले में थोड़ी देर के लिए बारिश रुकी थी, तब 7-7 ओवर का मैच कराए जाने का फैसला किया गया था। इसके लिए टॉस भी कराया, जिसे केकेआर टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर ने जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया था, मगर फिर तेज बारिश आई और मैच शुरू ही नहीं हो सका।

लगातार 4 मैच हारकर आ रही राजस्थान टीम
केकेआर टीम ने 19 अंक के साथ पहले ही प्लेऑफ में टॉप पोजिशन हासिल कर ली है। वो आईपीएल इतिहास में पहली बार टॉप पर रहते हुए प्लेऑफ में एंट्री कर रही है, जबकि राजस्थान के लिए यह मुकाबला काफी अहम था।

उसे नंबर-2 की पोजिशन पाने के लिए हर हाल में यह मुकाबला जीतना था, लेकिन बारिश ने उसके अरमानों पर पानी फेर दिया। बता दें कि राजस्थान ने अपने पिछले 4 मुकाबले लगातार हारे हैं।

IPL Points Table 19-05-24

दोनों टीमों के बीच बराबरी की टक्कर
केकेआर और राजस्थान टीमें जब भी आमने-सामने आई हैं, तब फैन्स को रोमांचक जंग देखने को मिली है। दोनों टीमों के बीच बराबरी की टक्कर देखने को मिली है। केकेआर और राजस्थान के बीच अब तक 30 मैच खेले गए हैं। इसमें दोनों टीमों ने बराबर 14-14 मैच जीते हैं, 2 मैच बेनतीजा रहे।

कोलकाता Vs राजस्थान हेड टू हेड

कुल मैच- 29
केकेआर ने जीते- 14
राजस्थान जीते- 14
बेनतीजा- 2

मैच में कोलकाता-राजस्थान की प्लेइंग-11
राजस्थान रॉयल्स- यशस्वी जायसवाल, टॉम कोहलर-कैडमोर, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, रोवमैन पॉवेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, संदीप शर्मा और नांद्रे बर्गर।
इम्पैक्ट सब- शुभम दुबे, युजवेंद्र चहल, केशव महाराज, कुलदीप सेन, डोनोवन फेरैरा।

यह भी पढ़े:   IPL 2024, SRH vs PBKS : क्लासेन-अभिषेक के तूफान में उडा़ पंजाब किंग्स, आखिरी मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने मारी बाजी

कोलकाता नाइट राइडर्स- रहमनुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, अनुकूल रॉय, मिचेल स्टार्क, हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती।
इम्पैक्ट सब- वैभव अरोड़ा, मनीष पांडे, नीतीश राणा, केएस भरत, शेरफेन रदरफोर्ड।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

A 40 day old dead body was taken out of the grave, a terrible conspiracy was hatched to burn it in the kitchen, this is how it got exposed

कब्र से निकाली 40 दिन पुरानी लाश, किचन में जलाने की रची खौफनाक साजिश, ऐसे खुली पोल

Inter-caste marriage of a 15 year old girl from Indore with a 24 year old boy was being done in the city.

शहर में किया जा रहा था इंदौर की 15 वर्षीय बालिका का 24 साल के लड़के से अंतरजातीय विवाह