in

चोरों ने मकान में की सेंधमारी, एक लाख रुपए नगद सहित सोने- चांदी के आभुषण चुरा ले गए

https://citynewsrajasthan.comadm-arrived-with-phed-officers-to-check-drinking-water-supply-system-people-got-angry

बूंदी। जिले के दबलाना थाना क्षेत्र के बोरखंडी गांव में गत् रात्रि को अज्ञात चोरों ने एक घर की दीवार को पीछे से फोड़कर सेंधमारी करते हुए चोरी की वारदात (theft by burglary) को अंजाम दिया है। चोर एक लाख रुपए नगद सहित सोने, चांदी के आभुषण चुराकर ले गए (Thieves stole one lakh rupees in cash along with gold and silver jewelery)। परिवार के सदस्य सुबह 6 बजे करीब उठे तब उन्हें घटना की जानकारी लगी। उसके बाद पुलिस को सूचना दी गईं। पुलिस ने घटना स्थल का मौका मुआयना कर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है।

दबलाना थाना अधिकारी मनोज सिकरवार ने बताया कि बोरखंडी निवासी जितेंद्र पूत्र बृजमोहन कुमावत की ओर से दर्ज कराई गई रिपोर्ट में बताया कि बीती रात को वह परिवार के सदस्य पर बरामदे में सो रहे थे, इसी बीच रात को चोरों ने एक कमरे की दीवार में बड़ा सुराग बनाकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गए।

चोरों ने सेंधमारी करते हुए बक्से में रखे मजदूरी और गेहूं के एक लाख रुपए सहित दो तोला सोने की गले की बजंटी, आधा किलो वजन चांदी की पायजेब, 300ग्राम चांदी की पायल, 7-8 बिछुडिया चुराकर ले गए। अज्ञात चोरों ने कमरे के दरवाजें को कपड़े से बांध गए। प्रथम दृष्टया वारदात को देखकर ऐसा लग रहा है की चोर खेत के रास्ते से होकर पीछे से अंदर घुसे और वारदात को अंजाम दिया।

यह भी पढ़े : पेयजल सप्लाई व्यवस्था को जांचने PHED अफसरो के साथ पहुंचे एडीएम, लोगो का फूटा आक्रोश

सुबह 6 बजे करीब जब परिवार के लोग उठे तो कमरे के दरवाजे पर कपड़ा बंधा हुआ देखा तो इस बात का अंदेशा हुआ। कमरे में देखा तो सामान बिखरा हुआ पड़ा था, चोरों ने बक्से सहित अन्य अलमारी को खंगाला है। इस वारदात को लेकर पुलिस ने मामला दर्ज कार्रवाई शुरू कर दी है।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

ADM arrived with PHED officers to check drinking water supply system, people got angry

पेयजल सप्लाई व्यवस्था को जांचने PHED अफसरो के साथ पहुंचे एडीएम, लोगो का फूटा आक्रोश

Suspicious amount of Rs 75 thousand recovered by the flying squad of Transport Department in Bharatpur during surprise checking.

भरतपुर DTO के उड़नदस्ते की आकस्मिक चैकिंग कर 75 हजार रुपये की संदिग्ध राशि ACB ने की बरामद