in ,

भरतपुर DTO के उड़नदस्ते की आकस्मिक चैकिंग कर 75 हजार रुपये की संदिग्ध राशि ACB ने की बरामद

Suspicious amount of Rs 75 thousand recovered by the flying squad of Transport Department in Bharatpur during surprise checking.

जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरों मुख्यालय के निर्देश पर ACB की भरतपुर इकाई द्वारा रविवार को जयपुर-भरतपुर हाईवे पर लुधावई टोल प्लाजा पर कार्यवाही करते हुये परिवहन विभाग के उड़नदस्ते पर आकस्मिक चैकिंग (Random checking on flying squad of transport department) कर कार्मिकों के कब्जे से 75 हजार रुपये से अधिक की संदिग्ध राशि बरामद की है।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि ACB की भरतपुर इकाई को एक गोपनीय शिकायत मिली थी कि परिवहन विभाग के उड़नदस्ते द्वारा जयपुर भरतपुर हाईवे पर लुधावई टोल प्लाजा एवं अन्य स्थानों पर आने-जाने वाले ट्रकों से अवैध वसूली की जाती है।

जिस पर एसीबी भरतपुर के उप महानिरीक्षक पुलिस कालूराम रावत के सुपरवीजन में एसीबी की भरतपुर इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित सिंह के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया जाकर आज मय टीम के आकस्मिक चैकिंग की कार्यवाही करते हुए परिवहन विभाग के उड़नदस्ते की गाड़ी से 75 हजार रूपये से अधिक की अवैध राशि बरामद की है।

मौके पर उपस्थित मिले संदिग्ध मनोज कुमार सिंघल परिवहन निरीक्षक, परिवहन कार्यालय भरतपुर, ओम प्रकाश, कुंवरसिंह, दाउदयाल, यदुवीर सिंह, कुमरपाल-सभी संविदा सुरक्षाकर्मी एवं राकेश कुमार (प्राईवेट व्यक्ति) से संदिग्ध राशि के बारे में पूछताछ की जा रही है।

यह भी पढ़े : चोरों ने मकान में की सेंधमारी, एक लाख रुपए नगद सहित सोने- चांदी के आभुषण चुरा ले गए

एसीबी भरतपुर के उप महानिरीक्षक पुलिस कालूराम रावत के निर्देशन में मौके पर संदिग्ध कामिकों से पूछताछ तथा कार्यवाही जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जायेगा।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

https://citynewsrajasthan.comadm-arrived-with-phed-officers-to-check-drinking-water-supply-system-people-got-angry

चोरों ने मकान में की सेंधमारी, एक लाख रुपए नगद सहित सोने- चांदी के आभुषण चुरा ले गए

IPL 2024, SRH vs PBKS: Punjab Kings blown away in the storm of Klassen-Abhishek, Sunrisers Hyderabad won in the last match

IPL 2024, SRH vs PBKS : क्लासेन-अभिषेक के तूफान में उडा़ पंजाब किंग्स, आखिरी मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने मारी बाजी