in

पेयजल सप्लाई व्यवस्था को जांचने PHED अफसरो के साथ पहुंचे एडीएम, लोगो का फूटा आक्रोश

ADM arrived with PHED officers to check drinking water supply system, people got angry

बूंदी। शहर के लोग पेयजल संकट से झूंज रहे है। इस बीच शनिवार को अतिरिक्त जिला कलेक्टर घनश्याम शर्मा, जलदाय विभाग (PHED) की पूरी टीम के साथ शहर के वार्ड 9, 59 और 58 में माली पाडा टंकी से होने वाली पेयजल सप्लाई को इंतजामों को देखने पहुंचे, उनके साथ जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता के सी गोयल, एईन नवीन नागर, जेईएन सिद्धार्थ जिंदल पानी की सप्लाई (water supply) के समय क्षेत्र के घरों में जाकर पानी का प्रेशर देखने के लिए पहुंचे (Went to homes to check water pressure)।

जैसे ही एडीएम घनश्याम शर्मा आचार्य गली में पहुंचे उन्होंने सर्वप्रथम आचार्य गली के सर्वानंद आचार्य के घर नल से आरहे पानी का प्रेशर चेक करने के लिए टीम को भेजा, वहां पानी की एक बूंद भी नल से नहीं टपक रही थी, साथ ही कुंज बिहारी दाधीच के घर में पानी न के बराबर आ रहा था, जलदाय विभाग के सहायक अभियंता शुभम शर्मा के घर भी पानी रुक-रुक कर आ रहा था। पूर्व पार्षद राम प्रकाश शर्मा के घर में पानी रुक रुक कर आ रहा था, लोगो ने बताया बूस्टर के बावजूद भी पानी नहीं आ रहा है। समस्याएं बताते हुए लोगों का रोष ADM घनश्याम शर्मा के सामने फूट पड़ा।

पार्षद लगातार पूरा क्षेत्र देखने के लिए बोलते रहे पर एडीएम शर्मा लोगो के रोष को भापकर पूरा क्षेत्र देखे बिना ही वहां से चले गए। पार्षदों और वहां उपस्थित लोगों से कहा कि आज बैठकर इस समस्या को दिखाते हैं, एडीएम शर्मा ने भी माना कि क्षेत्र में पानी पूरी तरह से नहीं आ रहा है। पार्षदों ने सामूहिक रूप से कहा की पिछले दो महीने से लगातार पुरोहित गली और व्यास गली, दानमल जी का नोहरा में लाइन मिलान और क्षेत्र के लीकेज के लिए रोज जलदाय विभाग के अधिकारियों को अवगत कराने के बावजूद हर दिन ठीक करवाने के आश्वाशन के अलावा कुछ नही मिलता है।

मौके पर पार्षद करण शंकर सैनी, पार्षद मनीष सिसोदिया, लोकेश दाधीच, राम प्रकाश शर्मा गोकुल शर्मा, ब्रह्मानंद आचार्य (गोपी) पंडित रेवानंद आचार्य सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र के लोग मौजूद थे।

यह भी पढ़े : पेयजल समस्या को लेकर वार्ड 43 क्षेत्र के महिला- पुरुषों ने टंकी पर चढ़कर किया विरोध प्रदर्शन

अतिरिक्त जिला कलेक्टर, घनश्याम शर्मा ने कहा- शहर में पानी की समस्या बनी हुई है, लेकिन आचार्य जी की गली क्षेत्र में कुछ समस्या ज्यादा है, उंचाई वाले हिस्से में समस्या है, जिसे दुरुस्त करवाया जा रहा है। जहां कहीं थोड़ी सी भी सुधार की संभावना है उसमे सुधार करवाया जा रहा है। जलदाय विभाग की टीम समाधान में लगी हुई है।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

ACB caught Girdawar taking bribe of Rs 25 thousand, Rs 41.39 lakh found from his house

एसीबी ने 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा गिरदावर, उसके घर से मिले 41.39 लाख

https://citynewsrajasthan.comadm-arrived-with-phed-officers-to-check-drinking-water-supply-system-people-got-angry

चोरों ने मकान में की सेंधमारी, एक लाख रुपए नगद सहित सोने- चांदी के आभुषण चुरा ले गए