राजस्थान नर्सिंग काउंसिल जयपुर में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय नर्सेज दिवस पर सामान्य चिकित्सालय, बूंदी की नर्सिंग ऑफिसर अरुणा वैष्णव को “फ्लोरेंस नाइटेंगल अवार्ड 2024” से सम्मानित किया गया। “फ्लोरेंस नाइटेंगल अवार्ड” नर्सिंग क्षेत्र में उत्कृष्ट एवं बहुमूल्य सेवाओं के लिए श्रेष्ठतम अवार्ड के रूप में दिया जाता है। निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं डॉ. राकेश शर्मा, RNC रजिस्ट्रार सुश्री भारती व डॉ संजय सक्सेना ने उन्हें यह अवार्ड दिया।
मेडिकल कार्य क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए अरुणा वैष्णव नर्सिंग ऑफिसर को TNAI (ट्रेंड नर्सेज एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया) की ओर से, अंतर्राष्ट्रीय नर्सेज दिवस पर बिरला ऑडिटोरियम में आयोजित समारोह में “स्टेट लेवल अचीवमेंट अवार्ड” से भी सम्मानित किया गया। उन्हें यह अवार्ड TNAI के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. रॉय के. जॉर्ज, प्रांतीय अध्यक्ष डॉ. जोगेंद्र शर्मा, व नर्सिंग काउंसिल रजिस्ट्रार सुश्री भारती ने दिया। TNAI देश की एकमात्र भारत सरकार से रजिस्टर्ड संस्था है जो सरकार को नर्सिंग कर्मियों के उत्थान के लिए कार्य करती है ।
अरुणा वैष्णव को पूर्व में भी राष्ट्रपति अवार्ड व राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है उन्हें SIHFW (राज) के “SCALE PROJECT” की बूंदी जिले में मॉनिटरिंग के लिए भी नियुक्ति मिली थी। GFATM ANM TB TOT व GFATM, HIV/AIDS AND ART PROGRAMMES में अपनी बहुमूल्य सेवाओ व नवजात शिशु सुरक्षा कार्यक्रम में सहभागिता निभाई। NIHFW (NATIONAL INSTITUTE OF HEALTH & FAMILY WELFARE, DELHI) से प्रशिक्षण प्राप्त कर वर्ष 2017 से वर्तमान तक Skilled Birth Attender (SBA) की Trainer के रूप में जिले की ANM, L.H.V. व N.O. को जिले में सुरक्षित मातृत्व की सेवाएं प्रदान करने के लिए समय-समय पर प्रशिक्षण प्रदान कर रही हैं वैष्णव ने कई workshops (Involvement of youth in election process) मैं प्रथम स्थान प्राप्त किया है तथा xxvi TNAI (75th ) Biennial Nation Conference मैं सहभागिता की है।
यह भी पढ़े : RPSC एग्जाम में फर्जी कैंडिडेट ने दी परीक्षा, वेरिफिकेशन में ऐसे पकड़ी गई चालाकी, आयोग ने लिया एक्शन
16 वर्ष की नर्सिंग सेवाओं में अरुणा वैष्णव ने PHC, CHC, व जिला अस्पताल में विभिन्न विभागों में अपनी सेवाएं दी हैं, I.C.U., Surgical ward, Covid-19 व अन्य वार्ड में रोगियों को सेवा प्रदान की, सरकार के विभिन्न राष्ट्रीय अभियान, पल्स पोलियो अभियान, राष्ट्रीय अन्धता निवारण, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान में भाग लेकर सफल संचालन किया। संस्था प्रधान द्वारा भी वैष्णव को MCHOPD & Emergency की सेवाओं को 24X7 सुचारू संचालन के लिए सम्मानित किया जा चुका है।