कार मेकर्स Hyundai अपनी मॉडल i20, Grand i10 Nios और Venue पर कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पाेरेट डिस्काउंट दे रही है। Exter compact SUV को पहली बार एक्सचेंज बोनस के साथ लॉन्च किया गया है। इस महीने Verna, Creta, Alcazar और Tucson जैसे मॉडल पर किसी तरह का ऑफर नहीं है।
Hyundai Exter पर डिस्काउंट
मई 2024 में Hyundai की Tata Punch, Nissan Magnite और Citroen C3 10,000 रुपये के एक्सचेंज बोनस के साथ मार्केट में अवेलेबल है। एक्सटर की हर महीने 8,000 से अधिक यूनिट की बिक्री होती है, और यह कुल 17 ट्रिम्स में उपलब्ध है।
इसकी कीमत 6.13 लाख से 10.28 लाख रुपये के बीच है। कस्टमर को यह 83hp, 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ मिलती है। यह मैनुअल और AMT गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ उपलब्ध है। ऑफर में 69hp CNG ऑप्शन भी है। हालांकि यह केवल मैन्युअल फॉर्म में उपलब्ध है।
Hyundai Venue पर छूट
वेन्यू कॉम्पैक्ट SUV पर पिछले महीने की तरह 35,000 रुपये तक डिस्काउंट मिलता रहेगा। इसमें 25,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट और मैक्सिमम 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस शामिल है।
यह आठ N Line ट्रिम्स सहित कुल 32 वेरिएंट में उपलब्ध है। Venue की कीमत मौजूदा समय में 7.94 लाख से 13.90 लाख रुपये के बीच है। बायर 83hp, 1.2-लीटर पेट्रोल, 120hp, 1.2-लीटर टर्बाे-पेट्रोल, या 116hp, 1.5-लीटर डीजल सेलेक्ट कर सकते हैं। हालांकि, यह केवल टर्बाे-पेट्रोल में ऑटोमेटिक ऑप्शन मिलता है।
Hyundai i10 Nios पर डिस्काउंट
कस्टमर ग्रैंड i10 Nios पर कुल 48,000 रुपये तक का फायदा ले सकते हैं। हालांकि, पिछले महीने की तुलना में इसमें 5,000 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। i10 Nios में 3,000 रुपये की कॉर्पाेरेट डिस्काउंट शामिल है।
Grand i10 Nios को जल्द ही फोर्थ जेनरेशन की मारुति स्विफ्ट से कड़ी टक्कर मिल सकती है। 5.92 लाख से 8.56 लाख रुपये की कीमत पर, छपवे अपने 83hp इंजन और एक्सटर के साथ 5-स्पीड मैनुअल और AMT गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है। Nios के कुल 14 वेरिएंट हैं, जिनमें CNG ट्रिम्स और हाल ही में दोबारा लॉन्च किए गए कॉर्पाेरेट वेरिएंट शामिल हैं।
यह भी पढ़े : मारुति सुजुकी स्विफ्ट का नया एडिशन हुआ लॉन्च, मिल रहे हैं कई शानदार फीचर्स
Hyundai i20 पर डिस्काउंट
Hyundai i20 पर मध्य, उत्तर और पश्चिम भारत में 45,000 रुपये की छूट मिलेगी, जबकि पूर्व और दक्षिण भारत में 35,000 रुपये तक की छूट मिलेगी। i20 एंट्री-लेवल वेन्यू की तरह 83hp पेट्रोल इंजन के साथ आती है। लेकिन हैचबैक में मैनुअल और CVT ऑटो ऑप्शन मिलते हैं। i20 N लाइन 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटो ऑप्शन के साथ अवेलेबल है। हुंडई की प्रीमियम हैचबैक की कीमत 7.04 लाख से 12.52 लाख रुपये के बीच है और इसे 21 वेरिएंट में लॉन्च किया गया है।