in

IPL 2024 DC Vs RR: दिल्ली कैपिटल्स की जीत, लगातार 2 हार के बाद राजस्थान के प्लेऑफ का टिकट नहीं हुआ कन्फर्म

IPL 2024 DC Vs RR: Delhi Capitals win, Rajasthan's playoff ticket not confirmed after 2 consecutive defeats

IPL 2024 DC Vs RR ऋषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 सीजन में अपना धांसू खेल जारी रखा है। दिल्ली ने मंगलवार (7 मई) को राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ रोमांचक मैच खेला, जिसमें 20 रनों से जीत दर्ज की।

यह मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में हुआ, जिसमें टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए दिल्ली टीम ने 222 रनों का टारगेट दिया। जवाब में राजस्थान टीम 8 विकेट पर 201 रन ही बना सकी और मैच गंवा दिया, कप्तान संजू सैमसन ने 28 गेंदों पर फिफ्टी जड़ी।

दिल्ली के गेंदबाजों का दम
संजू ने 46 गेंदों पर 86 रनों की दमदार पारी खेली, लेकिन वो टीम को जीत नहीं दिला सके। उन्होंने अपनी पारी में 6 छक्के और 8 चौके जमाए। संजू की पारी पर दिल्ली के गेंदबाजों ने पानी फेर दिया। संजू के अलावा रियान पराग ने 27 और शुभम दुबे ने 25 रन बनाए।

दूसरी ओर दिल्ली टीम के लिए तेज गेंदबाज खलील अहमद, मुकेश कुमार और स्पिनर कुलदीप यादव ने 2-2 विकेट झटके। जबकि अक्षर पटेल और रसिक सलाम को 1-1 सफलता मिली. सभी ने मिलकर दिल्ली को दमदार जीत दिलाई।

मैकगर्क और पोरेल ने जड़ी धांसू फिफ्टी
मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए दिल्ली ने 8 विकेट पर 221 रन बनाए। सबसे पहले जेक फ्रेजर-मैकगर्क ने 19 गेंदों पर फिफ्टी जमाई। वो 20 गेंदों पर 50 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद अभिषेक पोरेल ने दम दिखाया और 36 गेंदों पर 65 रनों की आतिशी पारी खेली।

आखिर में ट्रिस्टन स्टब्स ने 20 गेंदों पर आतिशी अंदाज में 41 रनों की पारी खेली। दूसरी ओर राजस्थान टीम के लिए स्पिन स्टार रविचंद्रन अश्विन ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके। युजवेंद्र चहल, ट्रेंट बोल्ट और संदीप शर्मा को 1-1 सफलता मिली।

दिल्ली के लिए अब करो या मरो की जंग
राजस्थान टीम को अब प्लेऑफ के लिए थोड़ा और इंतजार करना होगा। उसने अब तक 11 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 8 मैचों में जीत मिली है। राजस्थान टीम इस समय 16 अंक के साथ पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर काबिज है।

दूसरी ओर ऋषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स है, जिसने अब तक 12 में से 6 मुकाबले जीते हैं। उसे यदि प्लेऑफ में पहुंचना है, तो अपने बाकी बचे दोनों मैच जीतने होंगे। ऐसे में दिल्ली के लिए अब अगले दोनों मैच करो या मरो के रहने वाले हैं। दिल्ली अभी टेबल में 5वें नंबर पर आ गई है।

पंत की दिल्ली पर संजू की राजस्थान भारी
दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स जब भी आमने-सामने आई हैं, तब दोनों टीमों के बीच रोमांचक टक्कर देखने को मिली। इन दोनों टीमों के बीच अब तक 29 मुकाबले खेले गए, जिसमें संजू की राजस्थान टीम ने 15 मैचों में बाजी मारी है। जबकि पंत की दिल्ली ने 14 मैच जीते हैं।

राजस्थान Vs दिल्ली हेड-टू-हेड
कुल मैच- 29
दिल्ली जीता- 14
राजस्थान जीता- 15

मैच में ये है दिल्ली-राजस्थान की प्लेइंग-11
राजस्थान रॉयल्स- यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), रियान पराग, डोनोवन फेरीरा, रोवमैन पॉवेल, शुभम दुबे, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल, संदीप शर्मा और आवेश खान।
इम्पैक्ट सब- जोस बटलर, कुलदीप सेन, तनुश कोटियन, कुणाल सिंह और टॉम कोहलर-कैडमोर।

यह भी पढ़े: India T20 World Cup 2024 Team: टी20 वर्ल्ड कप में सेलेक्ट में ये भारतीय खिलाड़ी, IPL में हुए फुस्स…

दिल्ली कैपिटल्स- जेक फ्रेजर-मैकगर्क, अभिषेक पोरेल, शाई होप, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, गुलबदीन नायब, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, ईशांत शर्मा और खलील अहमद।
इम्पैक्ट सब- रसिक डार सलाम, प्रवीण दुबे, ललित यादव, सुमित कुमार और कुमार कुशाग्र।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Police constable asked girl for massage of officers, offered to give one thousand rupees, SP suspended

पुलिस कांस्टेबल ने अधिकारियों की मसाज के लिए मांगी लड़की, एक हजार रुपये देने का ऑफर, SP ने किया सस्पेंड

बेटे ने धारदार हथियार से की माता पिता की हत्या, जमीन विवाद में मारपीट, वारदात के बाद खुद थाने पहुंचा