बूंदी। अभिभाषक परिषद (Advocacy Council) की टाइपिस्ट नियंत्रण कमेठी के पदाधिकारींयो व टाइपिस्ट एसोसिएशन (Typist Association) की सोमवार को टाइपिस्ट एसोसिएशन के आग्रह पर अभिभाषक कार्यालय पर बैठक रखी गई। टाइपिस्ट एसोसिएशन द्वारा कई प्रस्ताव रखे गए। जिन पर गंभीरता से अभिभाषक परिषद बूंदी द्वारा आपसी सहमति के बाद कई निर्णय लिये गए।

सोमवार सुबह अभिभाषक परिषद और टाइपिस्ट एसोसिएशन की संयुक्त बैठक हुई जिसमें विभिन्न बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया। लेकिन पहले दौर की बातचीत में आपसी सहमति नहीं बन पाई। इसके बाद सभी टाइपिस्ट काम बंद कर चले गयेऔर टाइपिस्ट संगठन के पदाधिकारियों ने बैठक की। इसके बाद एक बार फिर से दोपहर को दूसरे दौर की वार्ता हुई जिसमें सभी बिंदुओं पर सहमति बन गई है।

सहमति बनने के बाद अदालत परिसर में अभिभाषक परिषद द्वारा तय की गई गाइडलाइन के अनुसार ही टाइपिस्ट कार्य कर सकेंगे। जिसमें कार्य स्थगन व रविवार के अलावा टाइपिस्ट कार्य कर सकेंगे। नये टाइपिस्ट अभिभाषक परिषद की स्वीकृति के बाद ही कार्य कर सकेगे। टाइपिस्ट के बैठने का स्थान भी तय करने, निर्धारित वर्गफिट पर ही अपनी अेबल कुर्सी लगा सकेगे। टाइपिस्ट अभिभाषक परिषद बूंदी की सहमति से निर्धारित रेट लिस्ट पर कार्य करेगंे। साथ ही रेट लिस्ट लगाना अनिवार्य किया है। सभी टाइपिस्ट अधिवक्ताओं का कार्य प्राथमिकता से करेंगे। अन्य शर्ते जो अभिभाषक परिषद बूंदी द्वारा निर्धारित की गई है उनका उल्लंघन करने पर अभिभाषक परिषद कार्यवाही व जुर्माना कर सकेगा।

यह भी पढ़े : होटल की आड़ में चल रहा था वेश्यावृति का अड्डा, बोगस ग्राहक बन पहुंची पुलिस ने किया भंडाफोड़
इस दोरान अभिभाषक परिषद के अध्यक्ष एडवोकेट चंद्रशेखर शर्मा, सचिव एडवोकेट संजय कुमार जैन, उपाअध्यक्ष नारायण सिंह गौड़, कोषाध्यकक्ष सुरेंद्र लाठीं, पुस्तकालय सचिव सुरेंद्र वर्मा, सहसचिव कविता कहार, कार्यकारिणीय सदस्य नईम हुसैन व टाइपिस्ट नियंत्रण कमेटी पदाधिकारियो में राजीव लोचन गोत्तम, राजेंद्र जैन, अरविंद सिंह, गीतेश पंचोली, संजय शर्मा, एजाज़ रिजवी, एजाज़ अहमद, निशान्त सोनी, चंद्रप्रकाश जैन, प्रदीप शर्मा, कृष्ण मुरारी, पदम कासलीवाल, सुधीर शर्मा, मुकेश जोशी, शिव तोषनीवाल सहित टाइपिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष सतीश दाधीच सहित अन्य टाइपिस्ट एसोसिएशन के सदस्य मोजूद रहे।