सवाईमाधोपुर। जिले के बौंली में भीषण सड़क हादसा (Horrific road accident in Baunli) हुआ है। यहां दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर बनास पुलिया के नजदीक हुए इस हादसे में एक ही परिवार 6 लोगों की मौत (6 people of the same family died in an accident) की हुई है। जबकि दो बालक गंभीर रूप से घायल हो गए। ये सभी सीकर जिले के खंडेला के रहने वाले थे। हादसे के शिकार सभी लोग एक ही परिवार के थे। ये लोग सीकर से सवाई माधोपुर के रणथंभौर स्थित त्रिनेत्र गणेश जी के दर्शन करने जा रहे थे।
हादसे की सूचना मिलने पर बौली थाना पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची। पुलिस ने तुरंत हादसे में घायल बच्चों को अस्पताल पहुंचाया। इसी के साथ सभी 6 शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बौंली सीएचसी पहुंचाए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश यादव ने बताया कि बौंली थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि एक्सप्रेस-वे पर हादसा हुआ है, इसके बाद मौके पर पुलिस जाब्ता भेजा गया।
प्रथम दृष्ट्या अज्ञात वाहन की टक्कर से हादसा होना बताया जा रहा है। हादसा इतना भयावह था कि कार के परखच्चे उड़ गए। कार से शवों को बड़ी मुश्किल से निकाला जा सका। हादसे में घायल हुई 6 वर्षीय दीपाली व 10 वर्षीय मनन शर्मा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बौंली में भर्ती करवाया गया, जहां से जयपुर रेफर कर दिया गया।
पुलिस का कहना है कि सभी मृतक एक ही परिवार के हैं। सीकर के खंडेला से सवाई माधोपुर के रणथंभौर स्थित त्रिनेत्र गणेश जी दर्शन करने जा रहे थे। इन लोगों में अनीता पत्नी मनीष शर्मा, संतोष पत्नी कैलाश शर्मा, कैलाश पुत्र राम अवतार शर्मा, पूनम पत्नी सतीश शर्मा, मनीष पुत्र रामावतार शर्मा व सतीश शर्मा शामिल हैं. हालांकि मृतकों के नाम की आधिकारिक पुष्टि परिजनों के मौके पर पहुंचने के बाद ही की जा सकेगी।
यह भी पढ़े : पूर्व सीएम गहलोत बोले- इंग्लिश मीडियम स्कूल को हिंदी माध्यम में कन्वर्ट करना बेतुका, गरीब और मध्यम वर्ग विरोधी
एडिशनल एसपी दिनेश कुमार यादव ने कहा कि पुलिस ने परिजनों को मामले की सूचना दी है। फिलहाल, बौली थाना पुलिस अज्ञात वाहन की तलाशी में जुटी हुई है। वहीं परिजनों के मौके पर पहुंचने के बाद सभी 6 शवो का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।