नागौर। राजस्थान में पांच बच्चों की मां ने दूसरा ब्याह कर लिया (Mother of five children got married for the second time in Rajasthan)। सुनने में भले ही अजीब लगे, लेकिन ऐसा ही एक मामला नागौर जिले के मेड़ता रोड क्षेत्र में सामने आया। यहां मेड़ता रोड पुलिस थाने में पति ने अपनी पत्नी और उसके दूसरे पति के खिलाफ पुलिस थाने में प्रकरण दर्ज (Case registered in police station against wife and her second husband) कराया। अब पुलिस मामले की पड़ताल कर रही। पीड़ित ने बताया कि उसकी पत्नी ने दूसरी शादी के लिए जाली दस्तावेज बना लिए। इससे उसे शादी करने की जानकारी मिली।
पुलिस को बताया कि विवाहिता चार बच्चों को अपने पति के पास छोड़ गई। एक तीन वर्षीय पुत्री को साथ ले गई। इस मामले की रिपोर्ट रेण निवासी 38 साल के सुरेश सरगरा ने सौंपी। सुरेश ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि उसका विवाह 13 मार्च 2010 को रेण में हिंदू रीति रिवाज से कंचन के साथ हुआ था।
विवाह के बाद पत्नी ने एक पुत्र व चार पुत्रियों को जन्म दिया। शादी में सोने के जेवरात जिसमें सोने की कंठी वजन 2 तोला, सोने की रखड़ी का सेट वजन 2 तोला, 20 तोला चांदी के पायजेब, आधा तोला सोने के टॉपस, आधा तोले का सोने का मंगलसूत्र आदि भी उसे अमानत के तौर पर दिए गए।
शादी के बाद घर का कार्य नहीं करने को लेकर उसने लड़ाई झगड़ा करना शुरू कर दिया और ज्यादातर समय मोबाइल पर ही बातें करती थी।
जिस पर उसे ऐसा नहीं करने का कहने पर उसने दहेज के मामले में फंसने की धमकी दी। तब कुछ दिन खाने कमाने अहमदाबाद चले गए, लेकिन कुछ समय बाद वापिस रेण आकर रहने लगे। आखिर 22 जुलाई 2022 को आरोपी कंचन अपने पीहर चली गई।
यह भी पढ़े : Sawai Madhopur : एक्सप्रेस वे पर भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत, दो बच्चे गंभीर घायल
पति ने कंचन के पिता से संपर्क किया तो ससुराल भेजने से मना कर दिया। हाल ही में कंचन के बारे में पता किया तो उसके आधार कार्ड में पति का नाम परमल सिंह लिखा मिला। पीड़ित पति ने जानकारी जुटाई तो पता चला कि उसकी पत्नी ने दूसरी शादी कर ली। तब पीडित ने पुलिस थाने में रिपोर्ट सौंपी। रिपोर्ट में बताया कि उसने अभी अपनी पत्नी को तलाक नहीं दिया। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले की पड़ताल शुरू कर दी।