in

ट्रक ने ट्रैक्टर ट्रॉली के मारी टक्कर, चालक व खलासी सहित 14 जने घायल, भात की रस्म अदाकर लोट रहे थे

Truck collides with tractor trolley, 14 people including driver and attendant injured, were rolling after performing the ritual of Bhaat

टोंक, (शिवराज बारवाल मीना/मुजम्मिल सारण)। जिले के अलीगढ़ थाना क्षेत्र में टोंक-सवाईमाधोपुर हाईवे पर उनियारा-टोंक सड़क मार्ग पर डींग के बालाजी के समीप शनिवार तड़के पांच बजे करीब ट्रक ने पीछे से ट्रैक्टर-ट्रॉली के टक्कर मार दी (Truck hits tractor-trolley from behind) , जिससे ट्रक चालक-खलासी समेत ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार 14 जने घायल (14 people including truck driver and attendant injured in tractor-trolley) हो गए। जिनमें पांच घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद उनियारा से टोंक जिला मुख्यालय अस्पताल के लिए रैफर किया। ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार घायलों में महिला व पुरूष तथा बच्चे आदि शामिल है।

जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार यात्री महिला व पुरूष व बच्चे अलीगढ़ कस्बा में आयोजित सैनी (माली) समाज के शादी समारोह में भात की रस्म अदा कर वापस अलीगढ़ से उनियारा जा रहे थे। जहां अलीगढ़ कस्बे से निकलते ही डींग के बालाजी पुलिया के नजदीक हाईवे पर ट्रक से दुर्घटना के बाद घायल यात्रियों में हाहाकार मच गया। राहगीरों ने दुर्घटना की सूचना अलीगढ़ पुलिस को दी।

सूचना पर अलीगढ़ पुलिस थानाधिकारी सुरेश कुमार चौधरी व एएसआई शम्भूसिंह मय पुलिस जाब्ते के घटनास्थल पर पहुँचे। पुलिस ने राहगीरों की मदद से दुर्घटना में घायलों को उपचार के लिए उनियारा सीएचसी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों द्वारा घायलों का उपचार किया गया। जिसमें ट्रक चालक-खलासी सहित अन्य 5 गंभीर घायलों को उपचार के लिए एम्बुलेंस की सहायता से टोंक जिला मुख्यालय के लिए रैफर किया गया। जिसमें से एक जने की हालत चिन्ताजनक होने पर टोंक से जयपुर के लिए रेफर किया गया है।

अलीगढ़ पुलिस थानाधिकारी सुरेश कुमार चौधरी ने बताया कि दुर्घटना में हरियाणा के हिसार जिले के हासी निवासी ट्रक चालक सूबेसिंह (52) पुत्र बनवारी प्रजापत, हरियाणा के हिसार जिले के आरसपुर निवासी ट्रोला खलासी वैद्यप्रकाश (21) पुत्र रामरतन नायक के अलावा ट्रैक्टर-ट्रॉली सवार मालियों की झोपड़ियां वार्ड़ नम्बर दो उनियारा निवासी जितेन्द्र (13) पुत्र लोकेश माली, कुमारी अंकिता (13) पुत्री कन्हैयालाल माली, दीपा (12) पुत्री बदरीलाल माली, कविता (13) पुत्री रामकिशन सैनी, भारती (12) पुत्री लाल प्रजापत, विजय (17) पुत्र लोकेश माली, मोनू (21) पुत्र पप्पू लाल सैनी, सम्पत (40) पत्नी रमेश माली, चौथमल (30) पुत्र घांसी माली, कैलाशी (45) पत्नी मुरलीधर माली, गिरीश (20) प्रकाश माली, हरबाई (50) पत्नी शंकर माली आदि घायल हो गए तथा गंभीर घायलों में गुड्डी, गिरीश, कैलाशी, चौथमल, सम्पत तथा ट्रोला चालक सूबेसिंह को टोंक जिला मुख्यालय के लिए रेफर किया गया। वहीं गंभीर घायलो में एक जने की हालत चिंताजनक होने पर टोंक से जयपुर के लिए रेफर किया गया।

थानाधिकारी चौधरी ने बताया ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार यात्री शुक्रवार रात को उनियारा से अलीगढ़ में माली समाज के शादी समारोह में भात लेकर आए थे। देर रात तक शादी समारोह में भात की रस्म अदा कर शनिवार तड़के पाँच बजे करीब वापस ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार होकर अलीगढ़ से अपने गाँव उनियारा जा रहे थे। इसी दौरान पीछे से तेज गति से आ रहे ट्रक के सामने बोलेरो कार आने से बोलेरो कार की लाईट के कारण ट्रक चालक को अचानक से ट्रैक्टर-ट्रॉली दिखाई नहीं देने से ट्रक ने ट्रैक्टर-ट्रॉली के पीछे से जोरदार टक्कर मार दी।

यह भी पढ़े :  पुरानी रंजिश में होटल पर बैठे एक जने पर एक दर्जन लोगों ने किया जानलेवा हमला

जिसमें ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार यात्री महिला व पुरूष तथा बच्चे घायल हो गए जिनको ईलाज के लिए उनियारा सीएचसी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं दुर्घटना में गंभीर घायलों को जिला मुख्यालय तथा एक जने की हालत चिंताजनक होने पर जयपुर के लिए रेफर किया गया हैं। पुलिस द्वारा अस्पताल में घायलों का पर्चा बयान लेकर दुर्घटना के मामले में जाँच शुरू कर दी गई हैं।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

A dozen people attacked a man sitting in a hotel due to old rivalry.

पुरानी रंजिश में होटल पर बैठे एक जने पर एक दर्जन लोगों ने किया जानलेवा हमला

गर्मियों में ज्यादा पानी पीना पड़ सकता है भारी! हो सकती है दिमाग में जानलेवा सूजन

गर्मियों में ज्यादा पानी पीना पड़ सकता है भारी! हो सकती है दिमाग में जानलेवा सूजन