चित्तोड़गढ़/रावतभाटा। अंजुमन सिराजुल इस्लाम कमेटी रावतभाटा ने गुरुवार शाम को बीस कम्प्यूटर से सुसज्जित कंप्यूटर लेब और स्किल डेवलपमेंट सेंटर की शुरुआत (Opening of computer lab and skill development center equipped with computers) की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सर्वाेदय एजुकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष एजी मिर्जा व राजस्थान प्रदेश किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष कमलेंद्र सिंह हाडा व पुलिस उपाधीक्षक प्रभु लाल कुमावत ने शिरकत की।
कार्यक्रम में सबसे पहले सभी ने सामुहिक तौर पर फीता काटकर कंप्यूटर से सुसज्जित ट्रेनिंग सेंटर का उद्घाटन किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में लेडी अनुसुइया सिंघानिया एजुकेशन एकेडमी के चेयरमैन मुश्ताक बाबू, पूर्व पालिका अध्यक्ष राजकुमार वाधवा मौजूद रहे। वहीं, कार्यक्रम की अध्यक्षता रावतभाटा अंजुमन सिराजुल इस्लाम कमेटी (Rawatbhata Anjuman Sirajul Islam Committee) के सदर मज़हर हुसैन भाटी ने की।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सर्वाेदय एजुकेशनल ग्रुप के चेयरमेन एजी मिर्जा ने रावतभाटा अंजुमन कमेटी की इस पहल का स्वागत किया। साथ ही भविष्य में आवश्यकता पड़ने पर हर संभव मदद का विश्वास दिलाया। राजस्थान भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष कमलेंद्र सिंह हाडा ने कहा कि यह एक अद्भुत शुरुआत है। उन्होंने इस बात पर भी खुशी जाहिर की अंजुमन सिराजुल इस्लाम कमेटी की ओर से सिर्फ मुस्लिम बच्चों को ही नहीं बल्कि हर धर्म समुदाय के बच्चों को कंप्यूटर के लिए शिक्षित किया जा रहा है। जो बेहद उल्लेखनीय क़दम है।
कार्यक्रम के दौरान अंजुमन सदर मज़हर हुसैन भाटी ने आगामी आने वाले समय में अंजुमन कमेटी के द्वारा स्किल डेवलपमेंट के क्षेत्र में उठाए जा रहे कदम की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रावतभाटा अंजुमन कमेटी शीघ्र ही राष्ट्रीय कौशल विकास निगम द्वारा चलाए जा रहे 6 माही प्रशिक्षण शुरू करेगी। जिसमें नर्सिंग असिस्टेंट, प्लंबर, इलेक्ट्रीशियन और टू व्हीलर मैकेनिक जैसे कोर्सों की शुरुआत करने जा रही है। ताकि बच्चों को भविष्य में रोजगार के क्षेत्र में बढ़ावा मिल सके।
रावतभाटा पुलिस अधीक्षक प्रभु लाल कुमावत ने संबोधित करते हुए कहा कि यदि देश को मजबूत बनाना है तो हमें विद्यार्थियों को शिक्षित एवं प्रशिक्षित बनाना पड़ेगा। जिससे कि वह रोजगार से जुड़ सके और इस देश को मजबूत किया जा सके। उन्होंने अंजुमन कमेटी व अंजुमन सदर के कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा की।
कार्यक्रम की शुरूआत अतिथियों के स्वागत के साथ हुई। कमेटी के मोहम्मद हुसैन दादा, शेख इम्तियाज, हनीफ मंसूरी, अज्जू खान, आबिद हुसैन, हैदर अली, शबीर ताई ने अतिथियों को माला पहनाकर उनका स्वागत किया। कार्यक्रम में इल्म कंप्यूटर अकेडमी के निदेशक शाहनवाज खान, अध्यापक साबिर हुसैन, सुहेल इकबाल का भी स्वागत किया गया।

कार्यक्रम में अंजुमन कमेटी के भामाशाहों को भी सम्मानित किया गया। जिसमें मज़हर अली, शकील मंसूरी, फज्ले भाई, सचिव लतीफ भाई, शब्बीर भाई, इसरार भाई, वसीम भाई, रिजवान सागर, रईस मंसूरी, शब्बीर हुसैन, अब्दुल रहमान, इकबाल गोरी, मोहम्मद खान, हाजी रजाक भाई, आरिफ साहब, शहीद भाई सहित कई व्यक्तियों का माला पहनाकर स्वागत किया गया।
कार्यक्रम में हाजी मुबारक हुसैन, जामा मस्जिद इमाम हाफिज समीर खान, एनटीसी इमाम बिलाल अहमद, काजी दायम मोहम्मद, जाकिर भाटी, मनोज मलिक व कोटा से भूजल वैज्ञानिक खलील उर रहमान, अलीमुद्दीन अंसारी भी सम्मानित अतिथि के तौर पर मौजूद रहे।
कार्यक्रम में मुस्लिम वेलफेयर सोसाइटी ने अंजुमन कमेटी को समाज हित में काम करने के लिए इक्कावन हजार रुपए का चेक सोपा। वही सेवा भारती के मनोज मलिक ने दो छात्राओं की फीस के तौर पर चार हज़ार रुपए अपनी और से जमा किए। कार्यक्रम का संचालन शायर हनीफ खान आशिक ने किया व राष्ट्रीय एकता पर कई शेर सुनाए।
कार्यक्रम के अंत में किसान नेता कमलेंद्र सिंह हाडा का अंजुमन कमेटी की ओर से विशेष सम्मान किया गया। इस दौरान उन्होंने एक स्मृति चिन्ह के रूप में शायर हनीफ खान आशिक द्वारा उन पर लिखी गई नज़्म भेंट की गई।
यह भी पढ़े : राजस्थान सचिवालय में जल्द लागू होगी Online प्रवेश पास व्यवस्था, मोबाइल पर आएगा मैसेज
कार्यक्रम में एम ए खान, हाजी मंजूर अहमद, हाजी शब्बीर हुसैन, हाजी बाबू हुसैन, अशफाक हुसैन अध्यापक, नियाज़ मोहम्मद, हाजी शब्बीर राठौर, फहीम भाटी, जाकिर भाई, समीर संपु, रफीक भाई, नाजिल शेख, इरशाद साबरी, शाहरुख अब्बासी, जावेद अब्बासी, शाहिद अब्बासी, साबिर भाई दानी, आबिद धारवाल, मेहनाज उल अंसारी, रेहान कादिर, महबूब राठौर, मशहूद, रियाज बिरयानी, लतीफ हुसैन, जाहिद अली, अकरम अंसारी, अजहर अंसारी, मोहसिन अंसारी, मोहसिन अहमद मोहम्मद फैजान सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।