in ,

जयपुर ACB की आकस्मिक चैकिग में बूंदी वन विभाग के 5 कार्मिकों के पास मिली संदिग्ध 1 लाख 5 हजार रुपये की नगदी

Suspicious cash worth Rs 1 lakh 5 thousand found with 5 employees of Bundi Forest Department during ACB's surprise checking in Jaipur.

जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो मुख्यालय के निर्देश पर ACB की जयपुर नगर द्वितीय इकाई द्वारा बुधवार को कार्यवाही करते हुये वन विभाग बूंदी के पाँच कार्मिकों को अरण्य भवन में कार से आते समय आकस्मिक चैकिंग के दौरान तलाशी ली तो उनसे 1 लाख 5 हजार रुपये से अधिक की नगद राशि मिली (Cash amount of more than Rs 1 lakh 5 thousand found), जिसे संदिग्ध रिश्वत राशि मानते हुये जब्त किया गया है।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त महानिदेशक हेमन्त प्रियदर्शी (अतिरिक्त चार्ज महानिदेशक) ने बताया कि ए.सी.बी. की जयपुर नगर द्वितीय इकाई को गोपनीय सूचना मिली थी कि वन विभाग के कुछ कार्मिक रिश्वत की बड़ी राशि एकत्र कर कार में बूंदी से अरण्य भवन, जयपुर आ रहे हैं।

जिस पर एसीबी जयपुर के उप महानिरीक्षक पुलिस डॉ. रवि के सुपरवीजन में एसीबी जयपुर नगर द्वितीय इकाई के उप अधीक्षक पुलिस अभिषेक पारीक के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया जाकर आज उनके द्वारा मय टीम पुलिस निरीक्षक छोटीलाल के आकस्मिक चैकिंग की कार्यवाही करते हुए अरण्य भवन, जयपुर पर संदिग्ध कार को रूकवाया और तलाशी ली।

कार में संदिग्ध राजकुमार शर्मा वन रक्षक, रामगढ़ विषधारी टाईगर रिजर्व (Ramgarh Vishdhari Tiger Reserve) , बूंदी, शक्ति प्रकाश वरिष्ठ सहायक कार्यालय उप वन सरंक्षक, बूंदी, भैरूलाल गोस्वामी वरिष्ठ सहायक कार्यालय उप वन सरंक्षक, बूंदी, राम सागर गुर्जर वरिष्ठ सहायक कार्यालय उप वन सरंक्षक, बूंदी, महावीर प्रसाद रैगर सहायक वनपाल रामगढ़ विषधारी टाईगर रिजर्व बूंदी मिले, जिनकी तलाशी ली गई तो संदिग्ध राजकुमार शर्मा वन रक्षक, रामगढ़ विषधारी टाईगर रिजर्व, बूंदी के पास 1 लाख 5 हजार रुपये की संदिग्ध नगद राशि मिली।

यह भी पढ़े :  Bundi : शादी समारोह में लगी आग, दुल्हनों के दादा की जलकर मौत, आज आनी थी बारात, मचा कौहराम

इस राशि के संबंध में कार्मिक से स्पष्टीकरण लिया गया तथा मौके पर ही उसकी सत्यता की जाँच की गई, तो प्रथमदृष्टया सही नहीं पाया जाने पर संदिग्ध राशि को जब्त किया गया है। मामले में संदिग्ध कार्मिकों से पूछताछ एवं कार्यवाही जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जायेगा।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Fire broke out in wedding ceremony, bride's grandfather burnt to death, wedding procession was to come today, created chaos

Bundi : शादी समारोह में लगी आग, दुल्हनों के दादा की जलकर मौत, आज आनी थी बारात, मचा कौहराम

Fearless miscreants slit the throat of the hotelier, angry people demonstrated at the petrol pump intersection

बेख़ौफ़ बदमाशों ने होटल व्यवसायी का गला रेता, आक्रोशित लोगों ने पेट्रोल पंप चौराहे पर किया प्रदर्शन