in

Bundi : शादी समारोह में लगी आग, दुल्हनों के दादा की जलकर मौत, आज आनी थी बारात, मचा कौहराम

Fire broke out in wedding ceremony, bride's grandfather burnt to death, wedding procession was to come today, created chaos

बूंदी। शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के नैनवां रोड़ पाइप फैक्ट्री के पास स्थित शहनाई मैरिज गार्डन (Shehnai Marriage Garden) में आयोजित एक शादी समारोह के बीच सफारी टेंट में आग लगने से दुल्हनों के दादा की जलकर मौत (Grandfather of bride burnt to death due to fire in safari tent) हो गई। हादसे से शादी की खुशियां काफूर हो गई और चारों ओर कोहराम मच गया। हादसा सफारी टेंट में लगे एसी में शॉर्ट सर्किट से होना बताया जा रहा है। हादसे के बाद से ही परिजनों की आंखों से आश्रु धारा बह रही है। रिश्तेदार उन्हें संभाल रहे हैं, हर कोई बेहाल है। सूचना पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे घटना स्थल का जायजा लिया। वहीं एफएसल टीम को बुलाकर साक्ष्य जुटाएं।

जानकारी के मुताबिक, टोंक जिले के टोडारायसिंह निवासी ईद मोहम्मद की दो पुत्रियों की शादी होनी थी। शादी को लेकर पिछले कई दिनों से परिजन उत्साह से तैयारी में जुटे हुए थे। आज 1 मई को ईद मोहम्मद की दो बेटियों की शादी होनी है। जिनकी आज शाम बारात आनी थी। जिसमें एक की बारात शिवपुरी और दूसरी की सवाई माधोपुर से आनी थी। इससे पहले ही यह हादसा हो गया।

मंगलवार रात को मेहंदी की रस्म का आ आयोजन था। इसके बाद सब लोग रात दो बजे करीब होटल के हाल, रूम व सफारी टेंट में जाकर सो गए थे। सुबह 5 बजे के करीब मैरिज गार्डन में लगे एक सफारी टेंट के एसी में शॉर्ट सर्किट हो गया। शॉर्ट सर्किट से करीब आधा दर्जन सफारी टेंट जलकर खाक हो गए। जिस सफारी टेंट में शॉर्ट सर्किट हुआ उसमें दुल्हनों के दादा 70 वर्षीय लाल मोहम्मद और पौता अमन सो रहे थे। जैसे ही शॉर्ट सर्किट हुआ आग की चिंगारियां उस पर गिर गई। जिससे उसकी आंख खुली तो अमन चिल्लाता हुआ सफारी टेंट से बाहर निकाला और अपने परिजनों को जगाया। जहां उसके चाचा शानू ने जलते सफारी टेंट में घुसकर अपने पिता लाल मोहम्मद को खींच कर बाहर निकाला। तब तक उनका शरीर जल चुका था, वह दर्द और जलन से कराह रहे थे। परिजनों ने उन्हें तत्काल अस्पताल पहुंचाया जहां अस्पताल पहुंचते ही बुजुर्ग की सांस थम चुकी थी। इस हादसे में अमन और शानू भी मामूली झूलसे है।

नगर परिषद को सूचना कर फायर ब्रिगेड को भी मौके पर बुलाया गया। फायर ब्रिगेड आती उससे पहले रिश्तेदार बौरिंग व पानी के केम्परों से आग बुझाने में जुट गए थे। लेकिन आग उनके काबू में नहीं आयी। बाद में पहुंची नगर परिषद की फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया।

पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे
शहनाई मेरीज गार्डन में आग लगने व एक जने के झुलसने की सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। सूचना मिलने पर उपखंड अधिकारी दीपक मित्तल, पुलिस उपाधीक्षक अमर सिंह, कोतवाली थानाधिकारी तेजपाल सैनी मय जाप्ता, पुलिस कंट्रोल रूम प्रभारी फारूक़ हुसैन मौके पर पहुंचे। वहीं तहसीलदार की ओर से सिटी कानूनगो भी मौके पर पहुंचे हादसे की जानकारी ली। मौके पर पहुंची एफएसएल टीम ने साक्ष्य जुटाए।

बतादें, ईद मोहम्मद टोंक जिले टोडारायसिंह के रहने वाले हैं, इनके दो पुत्र बूंदी के तालेड़ा में रहकर अपना काम करते हैं। इस कारण बूंदी आकर अपनी बेटियों की शादी करने आए थे। जिनकी की बारात शिवपुरी और सवाई माधोपुर से आनी थी।

यह भी पढ़े : बूंदी : परशुराम वाटिका के हाल और गोदाम में शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग, 50 लाख से ज्यादा का नुकसान

जिस मैरिज गार्डन शादी समारोह होना था, उस मैरिज गार्डन में चारों ओर सन्नाटा पसरा हुआ है। हर किसी की आंखों से आश्रु धारा बह रही है। परिजन एक दूसरे को संभाल रहे हैं।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

After the Lok Sabha elections in Rajasthan, Congress candidates made allegations of infighting and factionalism.

Rajasthan : लोकसभा चुनाव के बाद कांग्रेस प्रत्याशियों ने लगाए भीतरघात और गुटबाजी के आरोप

Suspicious cash worth Rs 1 lakh 5 thousand found with 5 employees of Bundi Forest Department during ACB's surprise checking in Jaipur.

जयपुर ACB की आकस्मिक चैकिग में बूंदी वन विभाग के 5 कार्मिकों के पास मिली संदिग्ध 1 लाख 5 हजार रुपये की नगदी