प्रदेश मे लोकसभा चुनाव के दोनो चरण संपन्न हो चुके हैं। अब राजस्थान की 25 की 25 सीटों पर चुनाव मैदान में उतरे प्रत्याशियों समेत राजनितिक दलों व नेताओं को 4 जून का इंतजार है। कुल 7 चरणों में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए अंतिम चरण का मतदान 1 जून को संपन्न होगा, लेकिन इससे पहले कयासों, अटकलों और सट्टा बाजार (Betting market) में विभिन्न पार्टियों की जीत को लेकर बाजार गर्म है।
राजस्थान की सभी 25 लोकसभा सीटों पर दो चरणों में हुआ मतदान
राजस्थान में पहले फेज में 12 सीटों पर 19 अप्रैल को मतदान हुआ था, जबकि दूसरे फेज में 13 सीटों पर 26 अप्रैल को मतदान हुआ था। पहले चरण में प्रदेश के श्रीगंगानगर, बीकानेर, चूरू, झुंझूनूं, सीकर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर, अलवर, भरतपुर, करौली-धौलपुर, दौसा व नागौर संसदीय क्षेत्रों के लिए मतदान हुआ।
प्रदेश की 25 लोकसभा सीटों पर कौन जीतेगा और किसकी होगी हार?
राजस्थान में 26 अप्रैल को दूसरे चरण में जोधपुर, बाड़मेर, पाली, जालोर, राजसमंद, अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, बांसवाड़ा, टोंक-सवाई माधोपुर, कोटा, झालावाड़-बारां सीट पर वोटिंग हुई है। अब कुल 25 लोकसभा सीटों पर कौन जीतेगा और किसकी होगी हार को लेकर सट्टा बाजार में दांव लगा है।
सटीक आंकलन के लिए प्रसिद्ध है फलौदी का सट्टा बाजार
जोधपुर स्थित फलोदी सट्टा बाजार (Phalodi Satta Bazaar) ने राजस्थान की सभी 25 सीटों पर मतदान होने के बाद 25 के 25 सीटों पर भाव खोल दिए है। पिछले 2 लोकसभा चुनाव से भाजपा राजस्थान की 25 की 25 सीट निकाल रही थी, लेकिन सट्टा बाजार के आकलन के अनुसार इस बार कांग्रेस कमबैक कर सकती है। वो भी एक या दो सीटों पर नहीं, करीब आधा दर्जन सीट जीत सकती है।
25 लोकसभा सीटों में से 6 सीटों पर जीत की स्थिति में कांग्रेस
फलौदी सट्टा बाजार (Phalodi Satta Bazaar) में राजस्थान की 25 सीटों पर प्रत्याशियों के वर्तमान भाव के अनुसार बात करें तो 25 सीटों में से करीब आधा दर्जन सीटों पर कांग्रेस के प्रत्याशी जीत की स्थिति में है। वहीं चार सीटों पर टक्कर का मुकाबला है। जिसे 2 सीटों पर भाजपा ने बढ़त बनाए रखी है, तो वही एक सीट पर कांग्रेस व निर्दलीय में नजदीकी मुकाबला है और एक सीट पर तो भाजपा व कांग्रेस दोनों के ही भाब बराबर है।
फलोदी सट्टा बाजार में भाजपा की राजस्थान मे 15 पर जीत तय
फलौदी सट्टा बाजार (Phalodi Satta Bazaar) के मुताबिक लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा की 15 सीटों पर जीत लगभग तय मानी जा रही है। इनमें जोधपुर, पाली, जालोर, राजसमंद, अजमेर, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, कोटा, झालावाड़, बीकानेर, गंगानगर, जयपुर, अलवर, भरतपुर, जयपुर ग्रामीण शामिल है। वहीं, कांग्रेस की झोली चूरू, झुंझुनू,सीकर, करोली, दौसा, नागौर सीट आ सकती है।
कुछ सीटों पर भाजपा-कांग्रेस में कड़ी टक्कर
बाड़मेर-जैसलमेर-बालोतरा लोकसभा सीट पर कांग्रेस व निर्दलीय कर बींच नजदीकी टक्कर बताई जा रही है। इस सीट पर भाव लगातार बदल रहे है। वहीं, भीलवाड़ा सीट पर भाजपा व कांग्रेस में टक्कर बताई जा रही है, लेकिन भाजपा का भाव कम है। वहीं, बांसवाड़ा-डुंगरपुर सीट पर भाजपा व कांग्रेस समर्थित BAP केंडिडेट में सीधी टक्कर है।
यह भी पढ़े : White Hair Remedy : नारियल के तेल में मिलाकर लगा लें ये 1 चीज, कुछ दिनों में काले हो जाएंगे सफेद बाल
सबसे तगड़ा मुकाबला टोंक-सवाई माधोपुर सीट पर
फलोदी सट्टा बाजार के आंकलन के अनुसार सबसे करीबी टक्कर का मुकाबला टोंक- सवाई माधोपुर लोकसभा सीट पर है। यहां से भाजपा प्रत्याशी सुखबीर जौनापुरिया है और कांग्रेस प्रत्याशी हरीश मीणा के भाव बराबर चल रहे है। भाजपा व कांग्रेस प्रत्याशी का वर्तमान भाव 1- 1रुपए है। साफ है इस सीट पर आंकलन में सट्टा बाजार भी नतमस्तक है।