जयपुर। राजस्थान में दोनो चरणों के लोकसभा चुनाव संपन्न हो चुके हैं। अब राजस्थान की सभी 25 सीटों पर चुनाव मैदान में उतरे प्रत्याशियों समेत राजनीतिक दलों और नेताओं को 4 जून का इंतजार है। कुल 7 चरणों में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए अंतिम चरण का मतदान 1 जून को संपन्न होगा, लेकिन इससे पहले कयासों, अटकलों के साथ विभिन्न पार्टियों की जीत को लेकर बाजार गर्म है।
इस बीच प्रदेश में पिछली बार की तुलना में कम हुए मतदान ने सियासी समीकरण (political equation) को हवा दे दी है। भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दलों के नेता जीत के दावे करते हुए अपना अपना गणित बता रहे हैं। भाजपा नेता जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी (Prime Minister Narendra Modi’s guarantee) पर मुहर लगने की बात कह रहे हैं। वहीं, कांग्रेस नेता कम मतदान को अपने पक्ष में बताकर 10 साल बाद कमबैक की उम्मीद लगा रहे हैं। नेताओं के दावों के बीच भाजपा ने चुनाव सम्पन्न होने के बाद केंद्रीय नेतृत्व को तीसरी बार 25 की सीटें जीतने की रिपोर्ट भेजी (Sent report of winning 25 seats for the third time) है।
राजस्थान में पहले चरण में 12 सीटों और दूसरे चरण में 13 सीटों पर चुनाव हुए। पिछले चुनाव वर्ष 2019 की तुलना में कुल मिलाकर राज्य की 25 सीटों पर 4.54 प्रतिशत कम मतदान हुआ। इस कम मतदान को लेकर भाजपा ने अपने केंद्रीय नेतृत्व को रिपोर्ट भेजा है कि पार्टी का मार्जिन घट सकता है, लेकिन नुकसान नहीं होगा। सभी 25 सीटें भाजपा जीतेगी। केंद्रीय नेतृत्व को भेजी गई आंतरिक रिपोर्ट में भाजपा ने करीब एक दर्जन सीटों को कमजोर मानते हुए जीतन के मार्जिन में कमी मानी है, लेकिन इन पर जीत की रिपोर्ट दी गई है।
सूत्रों की मानें तो दौसा, सवाई माधोपुर, झुंझुनू, कोटा, भरतपुर, सीकर, बाड़मेर, बांसवाड़ा, धौलपुर, चूरू, जयपुर ग्रामीण सहित करीब एक दर्जन सीटें ऐसी हैं, जहां पिछली बार की तुलना में जीत का मार्जिन कम रह सकता है। भाजपा का तर्क है कि कांग्रेस के कार्यकर्ता उदासीन रहे और वोट डलवाने नहीं निकले, भाजपा कार्यकर्ताओं ने वोट डलवाए।
राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी टुकड़ों में बंटी है। कांग्रेस के पास पहले तो उम्मीदवार ही नहीं थे, फिर इतने हताश थे कि पहले चरण में वोट देने पोलिंग बूथ तक ही नहीं पहुंचे। पहले राउंड की वोटिंग देखकर हमारी पार्टी ने कार्यकर्ताओं को झोंक दिया, इसलिए मतदान बढ़ा. भाजपा तीसरी बार 25 की 25 सीटें जीतकर हैट्रिक पूरी करेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा का 400 पार का नारा पूरा होगा। राजस्थान में पीएम मोदी की लहर चल रही है, हम सभी सीटें जीतेंगे, पीएम मोदी तीसरी बार पीएम बनेंगे।
लगातार दो बार से सभी सीटों पर हार का सामना करती आ रही कांग्रेस को कम मतदान से एक उम्मीद जगी है। कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता यशवर्धन सिंह ने कहा कि सभी 25 सीटों पर पार्टी ने शानदार चुनाव लड़ा। उन्होंने दावा किया कि सभी 25 सीटों पर कांग्रेस गठबंधन के साथ चुनाव जीत रही है। जनता भाजपा के शासन और उनके झूठे वादों से त्रस्त हो चुकी है।
यह भी पढ़े : राजस्थान में कांग्रेस और भाजपा को मिलेगी कितनी सीटें! क्या कहता है सट्टा बाजार का आंकलन?
लोकसभा चुनाव में जिस तरह से मतदान प्रतिशत कम हुआ उससे साफ है कि जनता किस कदर भाजपा के शासन से परेशान रही कि वोट डालने का उत्साह भी खत्म हो गया, जो भी मतदान हुआ वो कांग्रेस पक्ष में था। वैसे तो सभी 25 सीटें कांग्रेस जीत रही, लेकिन इनमें से भी एक दर्जन से जयादा सीटों पर कांग्रेस बड़े मार्जिन से भाजपा को करारी हार देगी। यशवर्धन सिंह ने कहा कि बाड़मेर जैसी सीट पर भाजपा की जमानत जब्त होने की स्थिति में और राजस्थान में ही देश में कांग्रेस अपने घटक दलों के साथ केंद्र में एनडीए की सरकार बना रहे हैं।