in

कोटा में नगर निगम-दक्षिण का जमादार 4 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

Jamadar of Municipal Corporation-South in Kota arrested red handed while taking bribe of Rs 4 thousand

कोटा। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) मुख्यालय के निर्देश पर कोटा इकाई द्वारा सोमवार को कार्रवाई करते हुए कोटा नगर निगम-दक्षिण के जमादार (Kota Municipal Corporation-Jamadar of South) विशाल चौहान को परिवादी से 4 हजार रुपए रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार (Arrested red handed while taking bribe amount of Rs 4 thousand) किया है।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस हेमन्त प्रियदर्शी (अतिरिक्त चार्ज महानिदेशक) ने बताया कि एसीबी की कोटा इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी थी। इसमें बताया कि परिवादी द्वारा प्रस्तुत मेडिकल सर्टिफिकेट को अस्वीकार कर, उसकी गैरहाजिरी अवधि का वेतन काटने की धमकी देकर, अनुपस्थित अवधि का वेतन बनाने की एवज में आरोपी जमादार विशाल चौहान द्वारा 4 हजार 200 रुपए की रिश्वत मांग कर परेशान किया जा रहा है।

इस पर एसीबी कोटा के उप महानिरीक्षक पुलिस कल्याणमल मीणा के सुपरवीजन में एसीबी कोटा इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय स्वर्णकार के निर्देशन में शिकायत का सत्यापन करवाया जाकर उप अधीक्षक पुलिस अनीस अहमद द्वारा मय टीम के ट्रेप की कार्रवाई की गई।

यह भी पढ़े :  नहरों में पानी छोड़ने और के.पाटन शुगर मिल के संचालन को लेकर किसान 2 को संभागीय आयुक्त कार्यालय पर भरेगें हुंकार

एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक श्रीमती स्मिता श्रीवास्तव के निर्देशन में आरोपी से पूछताछ व कार्रवाई जारी है। एसीबी द्वारा भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जायेगा।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Low voting in the state raised hopes in Congress, BJP sent hat-trick report to central leadership -

प्रदेश में कम मतदान से कांग्रेस में जगी उम्मीद, BJP ने भेजी केंद्रीय नेतृत्व को हैट्रिक रिपोर्ट –

Covishield vaccine can cause heart attack and brain stroke! Company AstraZeneca accepted these things in the court?

कोविशील्ड वैक्सीन से हो सकता है हार्ट अटैक- ब्रेन स्ट्रोक! कंपनी AstraZeneca ने कोर्ट में स्वीकार की ये बातें?