in ,

भाजपा ने किसानों और युवाओं को बर्बाद करने का काम किया, देश हित में सच्चाई का साथ दें – पायलट

BJP has worked to destroy farmers and youth, support the truth in the interest of the country - Pilot

बूंदी। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव पुर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट (National General Secretary of Congress, former Deputy Chief Minister Sachin Pilot) ने बुधवार को अकतासा और तालेड़ा में रोड शो (Road show in Taleda) कर केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। रोड शो के दौरान तालेड़ा में हजारों कांग्रेस कार्यकर्ताओं सहित जन सैलाब उमड पड़ा।

पायलट ने अकतासा में अपार जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि ज्यादा से ज्यादा मतदान देशहित में जरूरी है, हर मतदाता को सच्चाई का साथ देना है। पायलट ने केंद्र सरकार पर किसानों के साथ धोखा करने, बैरोगारी और महंगाई जैसे कई मुद्दो पर बीजेपी और मोदी सरकार पर कडे प्रहार किए। उन्होने कहा कि भाजपा ने किसानों और युवाओं को बर्बाद करने का काम किया है, महंगाई चरम पर है, लोग परेशान। पूरे देश में अब बदलाव की हवा है, कांग्रेस प्रचंड बहुमत के साथ केंद्र में सरकार बनाएगी।

पायलट के साथ लोकसभा प्रत्याशी प्रहलाद गुंजल ने न्याय और स्वाभिमान के लिए मतदान करने की अपील करते हुए क्षेत्र के विकास का भरोसा दिया। इस अवसर पर विधायक हरिमोहन शर्मा, कोटा शहर जिलाध्यक्ष रविन्द्र त्यागी, महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष राखी गौतम, पुर्व पीसीसी सदस्य सत्येश शर्मा समेत कई कांग्रेसी नेता मौजूद रहे। करीब 2 किलोमीटर लंबे रोड शो में कार्यकर्ता जोशिले नारे लगते चल रहे थे। इस दौरान पायलट का जगह-जगह कार्यकर्ताओं द्वारा पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया।

तालेड़ा के एक निजी और रिसॉर्ट में मंडल अध्यक्ष इमरान देशवाली द्वारा कार्यकर्ता का सम्मेलन आयोजित किया गया, जिसमें लोकसभा प्रत्याशी प्रहलाद गुंजल ने ज्यादा से ज्यादा लोगों को मतदान प्रक्रिया से जोड़ने का आह्वान किया और समर्थन मांगा। विधायक हरिमोहन शर्मा ने कार्यकर्ताओं को एकजुट के साथ कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की।

यह भी पढ़े : दलित दुल्हन की बिंदौरी नहीं निकलने देने से नाराज़ बैरवा समाज ने BJP को वोट नहीं देने की ली शपथ

इस मौके पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष प्रेम शंकर राठौड़, जिला प्रवक्ता जगरूप सिंह रंधावा, पीसीसी सदस्य संदीप पुरोहित, उप प्रधान रघु शर्मा, बाबू भाई सरपंच, ब्लॉक उपाध्यक्ष गोलू मेघवंशी, पूर्व प्रधान भगवान नुवाल, वक्फ बोर्ड चेयरमैन इकरामुद्दीन बबलू, सरपंच नाथूलाल बेरवा, सरपंच मोहन गुर्जर खडीपुर, मंडल अध्यक्ष प्रहलाद मीणा, शहबूद्दीन जेड, जावेद जेड, मंडल अध्यक्ष कन्हेया लाल मेघवाल, मंडल अध्यक्ष संजय श्रृंगी, मंडल अध्यक्ष राकेश मीणा, मंडल अध्यक्ष धन्नालाल, पंचायत समिति सदस्य बनवारी मीणा, पुर्व जिला परिषद सदस्य चंद्र प्रकाश दाधीच, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष निशांत नुवाल, पूर्व सरपंच रामलाल मीणा, पंचायत अध्यक्ष राजेश मेघवाल, संजीव जैन, शाहबाज पठान, हंसराज चौधरी, शिव प्रकाश चौधरी, सदर गफ्फार भाई, सरफुद्दीन बुगड़िया, नवल ऋषि, सिकंदर शाह, सतीश मेघवंशी और भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और क्षेत्रवासी मौजूद रहे।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

The court sentenced the accused to 20 years of rigorous imprisonment in the case of raping a minor.

नाबालिक से दुष्कर्म मामले में आरोपी को न्यायालय ने सुनाई 20 वर्ष के कठोर कारावास की सजा

Jan Sangharsh - sought votes by taking out Jan Samarthan Yatra, Gunjal said - Election Commission's silence is surprising

जन संघर्ष- जन समर्थन यात्रा निकाल कर मांगे वोट, गुंजल बोले- चुनाव आयोग की चुप्पी आश्चर्यजनक