in

शादी समारोह में हर्ष फायरिंग, छत पर बैठे व्यक्ति की गोली लगने से हुई मौत, मचा कोहराम

Harsh firing at a wedding ceremony, a person sitting on the terrace died after being shot, created chaos

धौलपुर। जिले के राजाखेड़ा उपखंड के अम्बरपुर गांव में शुक्रवार रात्रि शादी समारोह (Wedding ceremony) की खुशियां उस वक्त काफूर हो गई जब हर्ष फायरिंग के दौरान गोली लगने से एक जने की मौत (One person died due to bullet injury during harsh firing) हो गई। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव का राजाखेड़ा के सरकारी अस्पताल पहुंचाया। जिसका पोस्टमार्टम करवाकर परिजनो के सुपुर्द कर दिया। मृतक अपनी भांजी के यहां लग्न-टीके में शामिल होने के लिए आया हुआ था।

राजाखेड़ा थाने के एएसआई वीरेन्द्र सिंह ने बताया कि मृतक आगरा जिले के जगदीशपुरा थाने के अंगूठी निवासी कमल सिंह उर्फ पप्पू (46) पुत्र परमाराम था। मृतक के बड़े भाई गिर्राज सिंह ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि कि 19 अप्रैल को शाम छह बजे उसका छोटा भाई कमल अपनी भांजी के घर गांव अम्बरपुर में आया हुआ था।

शादी समारोह में डीजे पर लोग नाच गा रहे थे, इसी दौरान वहां मौजूद राजवीर नामक एक व्यक्ति ने हर्ष फायरिंग कर दी। राजवीर ने दो-तीन बार फायरिंग की। इसी दौरान ऊपर छत पर बैठे कमल के बाईं तरफ कमर के पास गोली लगी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक युवक के तीन पुत्री और एक पुत्र है। घटना से मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है।

यह भी पढ़े :  अमित शाह भी नही बता पाए दस साल में कोटा-बूंदी के लिए क्या किया- गुंजल

एएसआई ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। घटना के बाद शनिवार सुबह एफएसएल टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Even Amit Shah could not tell what he did for Kota-Bundi in ten years - Gunjal

अमित शाह भी नही बता पाए दस साल में कोटा-बूंदी के लिए क्या किया- गुंजल

The young man married into another caste, the Panchas ostracized him from the society and issued an order to pay a fine of Rs 5 lakh.

युवक ने की दूसरी जाति में शादी, पंचों ने समाज से बहिष्कृत कर, 5 लाख रुपए दंड की राशि देने का किया फरमान जारी