in

सरकारी जमीन पर उगा रखे 9 लाख रूपये कीमत के गांजे के पौधे किए जप्त, तस्करों की तलाश में जुटी पुलिस

Ganja plants worth Rs 9 lakh grown on government land seized, police busy searching for smugglers

टोंक,(चेतन वर्मा)। जिलें दूनी क्षेत्र के घाड़ थाना पुलिस व डीएसटी टीम ने अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध संयुक्त (Police and DST team joint action against illegal drugs) रुप से बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस ने क्षेत्र में खेत की मेड पर उगे 89.500 किलो गांजे के पौधे जब्त किए (89.500 kg marijuana plants seized) हैं। जिनकी अन्तर्राष्ट्रीय बाजार की कीमत करीब आठ लाख 95 हजार रुपए (International market price is around Rs 8 lakh 95 thousand) है। जिस जगह गांजे के पौधे उगा रखे थे, वह जगह सिवायचक(सरकारी) है। पुलिस अज्ञात कब्जाधारी की तलाश में जुट गई है।

पुलिस ने अवैध रूप से गांजा की फसल करने पर भुमि सिवायचक खसरा नम्बर 230, रकबा 0.89 हैक्टेयर के अज्ञात कब्जा धारक से 38,900 किग्रा. व आराजी खसरा नम्बर 02 गैर मुमकिन नदी रकबा 51.78 हैक्टे. में से 0.08 हैक्टे. के अज्ञात कब्जा धारक से 50.600 किलोग्राम कुल 89,500 किलोग्राम अवैध गांजे के पौधो को जप्त किया है। जप्तशुदा पौधों की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत करीबन 8,95,000 (आठ लाख पिचानवे हजार रूपये) बताई गई हैं। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध दो अलग- अलग प्रकरण अपराध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट में दर्ज कर अनुसंधान सरवर खान उप निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना दूनी को सौंपा गया हैं।

उधर, पुलिस और डीएसटी टीम की इस कार्रवाई से तस्करों में हड़कंप मच गया है। कार्रवाई की भनक लगते ही अज्ञात तस्कर भाग छूटे है। पुलिस अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश में जुट गई है।

यह भी पढ़े :  सोने की कीमतें आसमान छूने लगी, 10 ग्राम 75600 रुपए तक पहुंचा, चांदी के दाम 85500 रुपए

एसपी संजीव नैन ने बताया कि लोकसभा चुनाव 2024 के मध्य नजर पुलिस मुख्यालय एवं रेंज स्तर पर अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत टोंक जिले में भी इस अभियान के तहत कार्रवाई की जा रही है। घाड़ थाना पुलिस व डीएसटी टीम को मुखबीर से सूचना मिली थी कि जलसीना गांव के खेत की मेड पर गांजे के पौधे उगे हुए हैं। पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो वहां सिवायचक जमीन पर गांजे के काफी पौधे उगे हुए थे। पुलिस ने उन्हें उखाड़ कर अपने कब्जे में कर लिया। इनका वजन 89.500 किलों है। पुलिस ने अज्ञात जनों के खिलाफ मामला दर्ज कर इसकी जांच दूनी थाना प्रभारी सरवर खां को दी है।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Government is a guarantee of security and not a reason for fear - Gunjal

सरकारे सुरक्षा की गारंटी होती है भय का कारण नहीं- गुंजल

When cold chicken fry was served, the bridegroom and the bride fought with each other, they kicked and punched fiercely, Panchayat was organized in the police station.

ठंडी चिकन फ्राई परोसी तो आपस में भिड़े बाराती और घराती, जमकर चले लात-घूंसे, थाने में लगी पंचायत