IAS Success Story: हर साल लाखों बच्चे UPSC की तैयारी करते हैं। इस दौरान पढ़ाई के साथ-साथ उम्मीदवारों के सब्र का भी टेस्ट होता है। बता दें कि पंजाब की चंद्रज्योति सिंह ने यूपीएससी परीक्षा को सिर्फ 22 साल की उम्र में क्लियर किया था। आइए जानते हैं चंद्रज्योति सिंह के फर्श से अर्श तक की कहानी।
आईएएस चंद्रज्योति सिंह (IAS Chandrajyoti Singh) ने साल 2019 में अपने पहले ही प्रयास में ऑल इंडिया रैंक 28 के साथ परीक्षा पास की (Passed the exam with All India Rank 28 in the first attempt) थी। उनके पेरेंट्स भारतीय सेना में कार्यरत हैं। उन्होंने बिना किसी कोचिंग के इस रैंक को क्लियर किया था। आईएएस चंद्रज्योति अपनी सफलता के पीछे पेरेंट्स को बहुत अहम बताती हैं।
आईएएस चंद्रज्योति सिंह ने यहां शिक्षा प्राप्त की
माता पिता के अधिकारी होने की वजह से चंद्रज्योति ने स्कूली शिक्षा के दौरान अलग-अलग शहरों में पढ़ाई की। उन्होंने 10वीं की पढ़ाई एपीजे स्कूल, जालंधर से 10 सीजीपीए के साथ पूरी की और 12वीं की बोर्ड परीक्षा भवन विद्यालय, चंडीगढ़ से 95.4 प्रतिशत पास की।
उन्होंने सेंट स्टीफंस कॉलेज से हिस्ट्री में और राजनीति विज्ञान में दोहरी स्नातक की डिग्री हासिल की। उसके लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार, उसने परीक्षा में 7.73 सीजीपीए स्कोर हासिल किया था।
आईएएस चंद्रज्योति सिंह ने कैसे की तैयारी
स्नातक की पढ़ाई पूरी करने के बाद चंद्रज्योति सिंह ने 1 साल का ब्रेक लिया और यूपीएससी परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी। उन्होंने करंट अफेयर्स और जीके की पढ़ाई पर फोकस किया। शुरुआती दिनों में वह 6-8 घंटे पढ़ाई करती थीं। इसके साथ-साथ उन्होंने टेस्ट की भी जमकर प्रैक्टिस की।
चंद्रज्योति सिंह ने अपनी ऑफिसर ट्रेनिंग अगस्त 2020 से अक्टूबर 2022 तक मसूरी में की। फिर चार महीने तक वह विदेश मंत्रालय में सहायक सचिव के पद पर तैनात रहीं। अक्टूबर 2022 में, वह सुल्तानपुर लोधी में सब-डिविजनल मजिस्ट्रेट के रूप में पंजाब सरकार में शामिल हुईं।
यह भी पढ़े UPSC Civil Services Result 2023 : यूपीएससी फाइनल रिजल्ट जारी, 1143 को मिली सफलता, कितने बने IAS?
आईएएस चंद्रज्योति सिंह की पोस्टिंग
आईएएस चंद्रज्योति सिंह (IAS Chandrajyoti Singh) ने अपनी ऑफिसर ट्रेनिंग अगस्त 2020 से अक्टूबर 2022 तक मसूरी में ली। 2022 से वह सुल्तानपुर लोधी में सब-डिविजनल मजिस्ट्रेट रही हैं। वर्तमान में, वह पंजाब कैडर में एक आईएएस अधिकारी के रूप में कार्यरत हैं और मोहाली में एसडीएम के पद पर कार्यरत हैं।