in ,

UPSC Civil Services Result 2023 : यूपीएससी फाइनल रिजल्ट जारी, 1143 को मिली सफलता, कितने बने IAS?

UPSC Civil Services Result 2023: UPSC final result released, 1143 got success, how many became IAS?

UPSC Civil Services Result 2023– लंबे इंतजार के बाद यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा 2023 का रिजल्ट जारी कर दिया है। यूपीएससी परीक्षा के तीनों चरणों में शामिल हुए स्टूडेंट्स upsc.gov.in और upsconline.nic.in पर अपना फाइनल रिजल्ट चेक कर सकते हैं। यूपीएससी सीएसई 2023 रिजल्ट में कुल 1143 युवाओं का चयन हुआ है। इन सभी को आईएएस, आईपीएस, आईएफएस, ग्रुप ए और ग्रुप बी सर्विस में सरकारी नौकरी ऑफर की जाएगी।

यूपीएससी सिविल सर्विस 2023 रिजल्ट में आदित्य श्रीवास्तव ने टॉप किया है (UPSC CSE 2023 Result) यूपीएससी टॉपर लिस्ट 2023 में ज्यादातर नाम पुरुषों के हैं (UPSC CSE 2023 Topper) संघ लोक सेवा आयोग की वेबसाइट upsc.gov.in पर यूपीएससी सिविल सर्विस रिजल्ट 2023 से जुड़े सभी अपडेट्स चेक कर सकते हैं। यूपीएससी परीक्षा में सफल हुए कैंडिडेट्स में से किसे कौन सा पद मिला है (Sarkari Result), जानिए यहां-

1143 में से 180 बनेंगे आईएएस
संघ लोक सेवा आयोग ने कुल 1143 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया है। इनमें से 180 आईएएस अफसर बनेंगे। नीचे टेबल में पूरी डिटेल देख सकते हैं-

यह भी पढ़े : Success Story: रोज़ाना 4 घंटे पढ़ाई कर बन गये IAS ऑफिसर, जानें- जुनैद अहमद की सफलता की कहानी

UPSC Result 2023- 300 से ज्यादा अभ्यर्थियों का अटका रिजल्ट
संघ लोक सेवा आयोग ने यूपीएससी सीएसई 2023 फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है लेकिन 355 अभ्यर्थियों को फिलहाल उनका परिणाम नहीं मिलेगा। दरअसल, यूपीएससी ने विभिन्न कारणों से 355 अभ्यर्थियों का रिजल्ट प्रोविजनल रखा है। इसका मतलब है कि इन कैंडिडेट्स का रिजल्ट बाद में घोषित किया जा सकता है। अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वह यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर अपडेट्स चेक करते रहें।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Gold And Silver Price Today: Gold becomes expensive again, silver also rises, know the latest rate here

Gold And Silver Price Today : सोना फिर हुआ महंगा, चांदी में भी तेजी, यहां जानें लेटेस्ट रेट

IAS Success Story: This is how IAS Chandrajyoti Singh cleared UPSC at the age of 22.

IAS Success Story: आईएएस चंद्रज्योति सिंह ने 22 की उम्र में ऐसे क्लियर किया UPSC