in ,

Gold And Silver Price Today : सोना फिर हुआ महंगा, चांदी में भी तेजी, यहां जानें लेटेस्ट रेट

Gold And Silver Price Today: Gold becomes expensive again, silver also rises, know the latest rate here

सर्राफा बाजार में फिर तेजी (Bullion market booming again) आई है। यूपी के वाराणसी में 16 अप्रैल (मंगलवार) को सर्राफा बाजार खुलने के साथ 22 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत में 550 रुपये का उछाल आया। वहीं बात चांदी की करें तो उसकी कीमत में भी 500 रुपये प्रति किलो की तेजी देखने को मिली है। बताते चलें कि सोने चांदी की कीमत (Gold silver price) हर दिन टैक्स, उत्पाद शुल्क के कारण घटती-बढ़ती रहती है।

वाराणसी के सर्राफा बाजार में 16 अप्रैल को 22 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 550 रुपये उछलकर 67200 रुपये हो गई है। इससे पहले 15 अप्रैल को इसका भाव 66650 रुपये था। वहीं 14 अप्रैल को इसकी कीमत 67350 रुपये थी। 13 अप्रैल को भी इसका यही भाव था। इससे पहले 12 अप्रैल को इसकी कीमत 66350 रुपये थी। वहीं 11 अप्रैल को इसका भाव 66250 रुपये था। इससे पहले 10 अप्रैल को इसकी कीमत 65900 रुपये थी. वहीं 9 अप्रैल को इसका भाव 65800 रुपये था।

600 रुपये उछला 24 कैरेट का भाव
22 कैरेट के अलावा बात यदि 24 कैरेट 10 ग्राम शुद्ध सोने की करें, तो मंगलवार को इसकी कीमत में 600 रुपये का इजाफा हुआ। जिसके बाद उसकी कीमत 72590 रुपये हो गई है। वहीं 15 अप्रैल को इसका भाव 71990 रुपये था। वाराणसी के सर्राफा कारोबारी अनूप सेठ ने बताया कि अप्रैल महीने में सोने की कीमतों में लगातार तेजी का दौर देखा जा रहा है।

यह भी पढ़े : Gold silver price today: सोने और चांदी की कीमतें छू रहीं आसमान, आज इतना महंगा हुआ 10 ग्राम गोल्ड

चांदी हुई महंगी
सोने से इतर बात चांदी के कीमत की करें तो मंगलवार को इसकी कीमत में 500 रुपये प्रति किलो की तेजी आई है। जिसके बाद चांदी का भाव 86000 रुपये हो गया। इससे पहले 15 अप्रैल को इसका भाव 85500 रुपये था। वहीं 14 अप्रैल को इसकी कीमत 86500 रुपये रही। 13 अप्रैल को भी इसका यही भाव था। वहीं 12 अप्रैल को इसकी कीमत 85000 रुपये थी। इससे पहले 11 अप्रैल को इसका भाव 85500 रुपये था। वहीं 10 अप्रैल को इसकी कीमत 84500 रुपये थी।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

When the crowd gathered less, Minister Kirori Lal Meena said - I was not respected and left the stage, video viral

भीड़ कम जुटने पर मंत्री किरोड़ी लाल मीणा बोले- मेरी इज्जत नहीं रखी और मंच छोड़कर चले गए, वीडियो वायरल

UPSC Civil Services Result 2023: UPSC final result released, 1143 got success, how many became IAS?

UPSC Civil Services Result 2023 : यूपीएससी फाइनल रिजल्ट जारी, 1143 को मिली सफलता, कितने बने IAS?