सर्राफा बाजार में फिर तेजी (Bullion market booming again) आई है। यूपी के वाराणसी में 16 अप्रैल (मंगलवार) को सर्राफा बाजार खुलने के साथ 22 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत में 550 रुपये का उछाल आया। वहीं बात चांदी की करें तो उसकी कीमत में भी 500 रुपये प्रति किलो की तेजी देखने को मिली है। बताते चलें कि सोने चांदी की कीमत (Gold silver price) हर दिन टैक्स, उत्पाद शुल्क के कारण घटती-बढ़ती रहती है।
वाराणसी के सर्राफा बाजार में 16 अप्रैल को 22 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 550 रुपये उछलकर 67200 रुपये हो गई है। इससे पहले 15 अप्रैल को इसका भाव 66650 रुपये था। वहीं 14 अप्रैल को इसकी कीमत 67350 रुपये थी। 13 अप्रैल को भी इसका यही भाव था। इससे पहले 12 अप्रैल को इसकी कीमत 66350 रुपये थी। वहीं 11 अप्रैल को इसका भाव 66250 रुपये था। इससे पहले 10 अप्रैल को इसकी कीमत 65900 रुपये थी. वहीं 9 अप्रैल को इसका भाव 65800 रुपये था।
600 रुपये उछला 24 कैरेट का भाव
22 कैरेट के अलावा बात यदि 24 कैरेट 10 ग्राम शुद्ध सोने की करें, तो मंगलवार को इसकी कीमत में 600 रुपये का इजाफा हुआ। जिसके बाद उसकी कीमत 72590 रुपये हो गई है। वहीं 15 अप्रैल को इसका भाव 71990 रुपये था। वाराणसी के सर्राफा कारोबारी अनूप सेठ ने बताया कि अप्रैल महीने में सोने की कीमतों में लगातार तेजी का दौर देखा जा रहा है।
यह भी पढ़े : Gold silver price today: सोने और चांदी की कीमतें छू रहीं आसमान, आज इतना महंगा हुआ 10 ग्राम गोल्ड
चांदी हुई महंगी
सोने से इतर बात चांदी के कीमत की करें तो मंगलवार को इसकी कीमत में 500 रुपये प्रति किलो की तेजी आई है। जिसके बाद चांदी का भाव 86000 रुपये हो गया। इससे पहले 15 अप्रैल को इसका भाव 85500 रुपये था। वहीं 14 अप्रैल को इसकी कीमत 86500 रुपये रही। 13 अप्रैल को भी इसका यही भाव था। वहीं 12 अप्रैल को इसकी कीमत 85000 रुपये थी। इससे पहले 11 अप्रैल को इसका भाव 85500 रुपये था। वहीं 10 अप्रैल को इसकी कीमत 84500 रुपये थी।