in ,

महादेव की सौगंध, हिंदू हो तो बैठ जाओ, भजनलाल शर्मा की सभा का वीडियो वायरल, कांग्रेस हुई हमलावर

I swear by Mahadev, if you are a Hindu then sit down, the video of Bhajanlal Sharma's meeting went viral, Congress became the attacker.

राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा की धौलपुर में हुई एक जनसभा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Video of CM Bhajanlal Sharma’s public meeting in Dholpur goes viral on social media) हो रहा है। पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर वीडियो शेयर किया है। दरअसल, यह वीडियो मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की धौलपुर में रविवार को हुई एक सभा का बताया जा रहा है। इसमें सीएम के संबोधन के दौरान कुछ लोग पांडाल छोड़कर जाने लगते हैं तो मंच से उन्हें महादेव की कसम दिलाकर और हिंदू होने की दुहाई देकर वापस आने को कहा जाता है।

हालांकि, इस दौरान सीएम मंच संभालने वाले नेता से रुकने का इशारा भी करते दिखे हैं। सीएम भजनलाल शर्मा धौलपुर जिले के सैपऊ उपखंड में बीजेपी प्रत्याशी इंदु देवी जाटव के समर्थन में चुनावी सभा को सम्बोधित करने पहुंचे थे।

सैंपऊ कस्बे के ऐतिहासिक महादेव मंदिर के पास आयोजित सभा में सीएम भजनलाल शर्मा ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। सभा से लोगों के जाने पर बीएसपी विधायक ने लोगों को हिदायत दी। हालांकि, सिटी न्यूज राजस्थान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। सीएम भजन लाल शर्मा की आयोजित सभा में लोगों की भीड़ शुरू से ही कम देखने को नहीं मिली।

सभा के पंडाल के अंदर पीछे और मंच के दोनों तरफ काफी कुर्सियां खाली रही थी। जैसे ही सीएम भजन लाल शर्मा ने भाषण शुरू किया तो कुछ देर बाद लोग उठ कर जाने लगे। इसी दौरान बसपा विधायक जसवंत सिंह गुर्जर ने सीएम के भाषण को बीच में रोक कर लोगों की भीड़ को रोकने के लिए भगवान महादेव की सौगंध दी कि आप हिन्दू हो तो बैठ जाए, लेकिन इसके बावजूद लोगो भीड़ धीरे-धीरे सभा से निकल गई।

https://twitter.com/GovindDotasra/status/1779790804111794319

डोटासरा ने शेयर किया वीडियो
डोटासरा ने इस वीडियो के साथ पोस्ट में लिखा, भाजपा से जनता का भरोसा उठ गया। सिर्फ चार महीने में राजस्थान में पर्ची सरकार का यह हाल है। सभा में पांच आदमी लाने और बैठाने के लिए महादेव की सौगंध और हिंदू होने की कसमें दिलाई जा रही है। इनके मंत्री…आग लगा रहे हैं। लगता है पर्ची सरकार की पर्ची, फिर बदलने वाली है।

यह भी पढ़े :  भीड़ कम जुटने पर मंत्री किरोड़ी लाल मीणा बोले- मेरी इज्जत नहीं रखी और मंच छोड़कर चले गए, वीडियो वायरल

बतादें इस बार लोकसभा चुनाव में सोशल मीडिया प्लॅटफॉर्म भी जंग का मैदान बन रहे हैं। अपनी बात और उपलब्धियां जनता तक पहुंचाने के लिए दोनों प्रमुख पार्टियां सोशल मीडिया का जमकर इस्तेमाल कर रही है। इसके साथ ही विरोधी पार्टियों के नेताओं पर निशाना साधने के लिए भी सोशल मीडिया का सहारा ले रहे हैं। इसके साथ ही विरोधी पार्टी के नेताओं के विवादित बयानों को वायरल करने के लिए भी नेता सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर रहे हैं।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Priyanka Gandhi said on BJP in Dausa-Alwar - After so many false promises in 10 years, PM Modi's words now seem light.

दौसा-अलवर में BJP पर प्रियंका गांधी ने कहा- 10 सालों में इतने सारे झूठे वादों के बाद PM मोदी की बातें अब हल्की लगने लगी

When the crowd gathered less, Minister Kirori Lal Meena said - I was not respected and left the stage, video viral

भीड़ कम जुटने पर मंत्री किरोड़ी लाल मीणा बोले- मेरी इज्जत नहीं रखी और मंच छोड़कर चले गए, वीडियो वायरल