in ,

Jalore राजपूतों ने खोला BJP के खिलाफ मोर्चा, BJP को वोट नहीं करने का लिया सामुहिक संकल्प

Jalore Rajputs opened front against BJP, took collective pledge not to vote for BJP

जालौर। गुजरात के राजकोट में भाजपा के पुरुषोत्तम रुपाला के बयान, ईडब्ल्यूएस आरक्षण और राजपूत समाज पर की गई टिप्पणी को लेकर अब बड़ा बवाल खड़ा हो गया है। ऐसे में जालौर-सिरोही लोकसभा सीट पर राजपूत समाज ने भाजपा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और बीजेपी को वोट नहीं करने का सामूहिक संकल्प भी लिया जा रहा है। समाज पर की गई टिप्पणी को लेकर राजपूत समाज में खासा आक्रोश है। इसी के चलते राजपूत समाज के लोग भाजपा के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए वोट की चोट देने का संकल्प करते नजर आ रहे हैं।

समाज के प्रतिनिधि अलग-अलग गांवों में जाकर राजपूत समाज के परिवारों को भाजपा को वोट नहीं देने की शपथ भी दिला रहे हैं, इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया था। ऐसे में राजपूत समाज के बड़े वोट बैंक से बीजेपी को भारी नुकसान झेलना पड़ सकता है।

शुक्रवार को जालौर जिले के आहोर उपखंड व जालौर उपखंड क्षेत्र के दर्जन भर गांवों में जाकर राजपूत समाज के प्रतिनिधियों ने समाज के लोगों को बीजेपी को मतदान नहीं करने की शपथ दिलाई, जिसका वीडियो भी सामने आया है। जिसमें कहा जा रहा है कि हमारी पगड़ी की लाज रखने के लिए राजपूत समाज बीजेपी को वोट नहीं करेगा।

यह भी पढ़े: राजस्थान में बैंड बाजे के साथ निकली अनोखी बारात, सरकारी कर्मचारी बने दूल्हा और बाराती, जानें क्या है मामला

राजपूत समाज के प्रतिनिधि भेरूपाल सिंह ने बताया कि इस बार समाज राजस्थान के प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र में भाजपा को बायकाट कर रहा है क्योंकि केंद्र सरकार द्वारा ईडब्ल्यूएस का सरलीकरण नहीं किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा और आरएसएस राजपूत समाज को आपस में लड़ाने का प्रयास कर रही है। इसके अलावा विधानसभा और लोकसभा चुनावों में समाज के प्रतिनिधियों के टिकट कम किए गए। वर्तमान में बीजेपी के पुरुषोत्तम रूपाला जैसे मंत्री की ओर से इतनी अभद्र टिप्पणी करने के बावजूद लोग कुछ बोल नहीं रहे हैं। राजपूत समाज का यह आक्रोश नरेंद्र मोदी की तानाशाही सरकार ले डूबेगा और राजस्थान नहीं बल्कि पूरे देश भर में राजपूत समाज बीजेपी का विरोध करेगा।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Special train will run between Secunderabad-Udaipur city via Kota, passengers will get relief

कोटा होकर सिकन्दराबाद-उदयपुर सिटी के मध्य चलेगी स्पेशल ट्रेन, यात्रियों को मिलेगी राहत

Politicians can sleep with a mattress if they want for monitoring, this is what election officials said on the allegations of EVM tampering

राजनेता निगरानी के लिए चाहे तो गद्दा लगाकर सो सकते हैं, EVM से छेड़छाड़ के आरोपों पर ये क्या बोले निर्वाचन अधिकारी