जोधपुर। राजस्थान में महिला अत्याचारों, उत्पीडन के मुद्दों को लेकर सत्ता में आई भाजपा सरकार के राज में भी ऐसी घटनाओं में कमी नहीं आ रही है। अब जोधपुर ग्रामीण पुलिस के कापरड़ा थाना क्षेत्र के एक गांव में दो नाबालिग चचेरी बहनों के साथ दुष्कर्म (Rape of two minor cousins) का मामला सामने आया है। बदनामी के डर से दोनों चचेरी बहनों ने आत्महत्या कर ली। परिजनों का आरोप है कि पड़ोसी गांव के युवक ने दुष्कर्म कर उन्हें धमकाया था।
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि दोनों बहने गांव में आसपास ही रहती थी, शनिवार दोपहर एक ही मकान में बैठी थी। इस दौरान 36 मील लांबा गांव का एक युवक वहां आया और उसने दोनों को अपना शिकार बनाया। दर्ज रिपोर्ट में बताया कि आरोपी ने दोनों बहनों को धमकी दी थी कि किसी को बताया तो जान से मार दूंगा। इसके बाद आरोपी युवक वहां से निकल ही रहा था कि परिजन आ गए।
इस दौरान पीड़िताओं के परिजनों ने उसे पकड़ने का प्रयास किया लेकिन वो धक्का मारकर अपने साथी की बाइक पर बैठकर फरार हो गया। इस दौरान बदनामी के डर से दोनों युवतियों ने आत्महत्या कर ली (Fearing defamation, both the girls committed suicide)। परिजन युवतियों को तलाशते रह गए लेकिन वो नहीं मिली, बाद में उनका शव घर के टांके में मिला।
यह भी पढ़े : करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना की गिरफ्तारी से राजपूत समाज आक्रोशित
शनिवार दोपहर बाद हुई इस घटना की जानकारी पुलिस को मिली तो मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भोपाल सिंह लखावत सहित अन्य अधिकारी पहुंचे। पुलिस ने घटना से संबंधित साक्ष्य जुटाए, दोनों शवों को अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। एक युवती के मामा ने शनिवार रात को 36 मील लांबा गांव निवासी युवक के खिलाफ बलात्कार, पॉक्सो और आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का मामला दर्ज कराया है।