गर्मी के मौसम में बिना AC के रहना बहुत मुश्किल हो जाता है। आसमान से आग बरसाती धूप से निकलकर जब आप किसी AC रूम में दाखिल होते हैं तो मन को बड़ी राहत मिलती है। बाजार में आजकल स्मार्ट फीचर (Smart feature) वाले AC भी आने लगे हैं। ये AC न केवल आपके कमरे को तेजी से ठंडा करते हैं, बल्कि बिजली बिल (Electricity bill) को भी कंट्रोल रखते हैं। आइए आज आपको एयरकंडीशन Air Condition के पांच ऐसे ही स्मार्ट फीचर्स के बारे में बताते हैं।
- स्मार्ट ऐप सपोर्ट
अक्सर लोग टीवी की तरह एसी का रिमोट भी इधर-उधर रखकर भूल जाते हैं। ऐसे में AC ऑन करने और उसके टेंपरेचर को सेट करने के लिए आपको असुविधा का सामना करना पड़ता है। इसलिए आप एक स्मार्ट ऐप सपोर्ट (smart app support) के साथ आने वाला एसी घर लेकर आ सकते हैं। इसे आप अपने फोन में इंस्टॉल कर सकते हैं।
- वाई-फाई कनेक्टिविटी
बाजार में आजकल वाई-फाई कनेक्टिविटी फीचर (Wi-Fi connectivity feature) वाले AC भी आने लगे हैं। इस एसी को आप घर से दूर रहते हुए भी कंट्रोल कर सकते है। अगर आप चाहते हैं कि घर जाते ही आपको अपना कमरा ठंडा मिले तो आप इसे कहीं दूर से भी चालू कर सकते हैं।
- गूगल असिस्टेंड और एलेक्सा सपोर्ट
बाजार में अब गूगल असिस्टेंड और एलेक्सा सपोर्ट (Google Assistant and Alexa support) के साथ भी AC आने लगे हैं। इस तरह के एसी को यूजर्स वॉइस कमांड के साथ आसानी से कंट्रोल कर सकते हैं। आपकी एक कमांड पर एसी ऑन-ऑफ हो जाएगा। इसी तरह आप इसके टेम्परेचर को भी कंट्रोल कर सकेंगे।
- स्मार्ट टेम्परेचर कंट्रोल
बाजार में स्मार्ट टेम्परेचर कंट्रोल फीचर (Smart Temperature Control Feature) वाले AC भी मौजूद हैं। ये एसी कमरे के तापमान के हिसाब से कूलिंग करते हैं। यानी अगर कमरे का तापमान पहले से ही कम है तो एसी अपने आप कम कूलिंग करना शुरू कर देगा। इससे रूम टेंपरेचर भी सही रहेगा और और बिजली बिल भी ज्याद नहीं आएगा।
- स्मार्ट डायग्नोज सिस्टम
अब कई AC स्मार्ट डायग्नोज सिस्टम (Smart Diagnosis System) के साथ आने लगे हैं। यह एसी कोई भी पुर्जा खराब होने या कम्पोनेंट टूटने की जानकारी सीधे यूजर को देता है। इससे इसकी मेंटनेंस या रिपेयर करवाना आसान हो जाता है। रिपेयर करने वाले मालिक की आंखों में धूल झोंककर ज्यादा पैसे भी नहीं ऐंठ पाएंगे।
यह भी पढ़े: क्या आप AC खरीदने का सोंच रहे है? Voltas AC और LG AC में क्या है अंतर? 5 आसान पॉइंट में दूर करें कन्फ्यूजन
सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।