बूंदी। जिले के तालेड़ा थाना क्षेत्र में एक कार की टक्कर से दो जनों की मौत (Two people died in car collision) हो गई। जबकि थाना क्षेत्र के ही घोड़ा पछाड़ नदी में एक युवक का शव मिला (Dead body of a young man found in Ghoda Pachhad river) है। वही गेंडोली थाना क्षेत्र के बालदड़ा गांव में धुलंडी के दिन दोस्तों के साथ नहाने गए (went to bathe with friends) एक युवक की डूबने से मौत (Youth dies due to drowning) हो गई है। तालेड़ा थाना इलाके में सोमवार को एनएच 52 हाईवे बल्लोप स्थित श्री राम मंदिर के सामने एक अर्टिगा कार ने आगे चल रही एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, इसके बाद कार अनियंत्रित होकर बाईपास के पास खड़ी एक अन्य कार और एक मोटरसाइकिल व साइकिल को टक्कर मारते हुए नाले में जा गिरी। जिससे वहीं खड़े रामकिशन प्रजापत निवासी बल्लोप की मौत हो गई।
दुर्घटना में सुनील निवासी कुन्हाड़ी कोटा, लक्ष्मी नारायण ब्राह्मण निवासी बल्लोप को चोट आई है। मोटरसाइकिल में सवार नंदकिशोर पुत्र रघुनाथ मीणा अपनी पत्नी संतरा के साथ गिरधरपुरा से ऐबरा जा रहा था। नंदकिशोर की अस्पताल ले जाते वक्त मौके पर मौत हो गई और उसकी पत्नी संतरा घायल अवस्था में है। रामकिशन प्रजापत और नंदकिशोर मीणा के शवों को मोर्चरी में रखवा दिया है।
वहीं तालेड़ा थाना क्षेत्र के घोड़ा पछाड़ नदी में एक युवक की लाश मिली है। पुलिस ने बताया कि मृतक युवक जम्मू कश्मीर का निवासी है जिसका शव घोड़ा पछाड़ नदी पर महादेव मंदिर के पास शव मिला है। युवक यहां सोयाबीन ऑयल फैक्ट्री में मजदूरी करता था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मार्चरी में रखवा दिया है। मृतक के परिजनों को इसकी सूचना दे दी है। शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्ट कर दिया है।

दोस्तों संग नहाने गए एक युवक की डूबने से मौत
जिले के गेण्डोली थाना अंतर्गत बालदडा गांव में सोमवार को धूलेण्डी के दिन होली खेलने के बाद दोस्तों के साथ नहाने गए युवक की नदी में डूबने से मौत हो गई। मृतक दो भाइयों के परिवारों में इकलौती संतान था। घटना से जहां परिजनों के दुखों का पहाड़ टूट गया वहीं पूरे गांव में शोक की लहर छा गई। युवक की मौत से होली की खुशियां मातम में बदल गई।
थानाधिकारी चन्द्रभान सिंह ने बताया कि बालदडा निवासी रामस्वरूप सेन का इकलौता बेटा विशाल उर्फ गोलू सेन उम्र 19 वर्ष सोमवार को धूलेण्डी होली खेलने के बाद चार पांच दोस्तों के साथ कुरेल नदी पर नहाने गया था। जो नहाने के दौरान गहरे पानी में चले जाने से डूब गया। दोस्तों को उसके डूबने का पता चलने पर उन्होंने उसे बेहोशी की हालत में बाहर निकाला और उसे परिजन उपचार के लिए केशवरायपाटन चिकित्सालय ले गये जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़े: खाली प्लाट में मिला तीन दिन पुराना युवक का सड़ा गला शव, होली मनाने गांव आया था
मृतक बूंदी रहकर कॉलेज में प्रथम वर्ष की शिक्षा ग्रहण कर रहा था जो होली की छुट्टियों में गांव आया हुआ था। सूचना मिलने पर गेण्डोली थाने से सहायक उपनिरीक्षक मोहम्मद आशिक अली एवं हेड कांस्टेबल मंगल चंद्र मौके पर पहुंचे जहां परिजनों ने पोस्टमार्टम करवाने से इंकार कर शव का अंतिम संस्कार कर दिया।