in ,

सुनील शर्मा का जयपुर शहर से चुनाव नहीं लड़ने का बड़ा फैसला, कांग्रेस ने खाचरियावास को बनाया प्रत्याशी

राजस्थान में जयपुर शहर लोकसभा सीट (Jaipur City Lok Sabha seat) पर लगातार खींचतान चल रही है। कांग्रेस प्रत्याशी सुनील शर्मा के “द जयपुर डॉयलाग” से जुड़े होने का विवाद (Controversy over Sunil Sharma’s association with “The Jaipur Dialogue”) गहराता जा रहा है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर की प्रतिक्रिया के बाद सुनील शर्मा ने रविवार शाम को एक प्रेस कॉफ्रेंस आयोजित कर जयपुर सीट से लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ने की पेशकश की। उसके बाद कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी बदलते हुए सुनील शर्मा के स्थान पर पुर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास (Former Minister Pratap Singh Khachariyawas) को उम्मीदवार बनाया है। जबकि दौसा से मुरारी लाल मीणा प्रत्याशी बनाए गए है।

कांग्रेस प्रत्याशी सुनील शर्मा ने द जयपुर डॉयलाग से जुड़े होने के आरोपों पर कहा कि मुझ पर जो आरोप लगाए गए उससे मैं आहत हूं। मैं नहीं चाहता मेरी पार्टी को इससे एक भी वोट का नुकसान हो। “जयपुर डायलॉग” से मेरा कोई लेना-देना नहीं है। सुनील शर्मा ने कहा कि पार्टी जिसको चाहे उसे चुनाव लड़वा सकती है। मैं जयपुर सीट से लोकसभा से लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ने की पेशकश करता हूं। आलाकमान जो फैसला लेगा वो मान्य होगा।

बता दें कि सोशल मीडिया पर कई ऐसे पुराने पोस्ट्स साझा किए जा रहे हैं। जिसमें जयपुर डायलॉग्स के एक्स हैंडल और यूट्यूब पर विवादस्पद कटेंट है। यहां तक कि कांग्रेस पार्टी की आलोचाना से जुड़े बयान भी साझा किए गए हैं। यही वजह है सुनील शर्मा को कांग्रेस के जयपुर शहर से प्रत्याशी बनाए जाने पर सवाल उठ रहे हैं। पार्टी के वरिष्ठ नेता और तिरुवनंतपुरम से उम्मीदवार शशि थरूर ने “जयपुर डायलॉग्स” हैंडल को लेकर सुनील शर्मा पर निशाना साधते हुए उनको टिकट देने पर नाराजगी जताई है।

इससे पहले कांग्रेस नेता शशि थरूर ने सोशल मीडिया के माध्यम से प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि 24 अकबर तक जाने वाली सड़क पर चलते वक्त उनमें कोई दिव्य बदलाव हो गया होगा। ये उस वक्त का उनका एक ट्वीट है जब उन्होंने मुझ पर हमला किया था..। शशि थरूर ने जनवरी 2021 का “द जयपुर डायलॉग्स” का एक ट्वीट भी पोस्ट किया है, जिसमें लिखा गया है, शशि थरूर राहुल गांधी ही तो हैं, बस उन्होंने लाइब्रेरी से बाहर जाते हुए एक शब्दकोश चुरा लिया था।

वहीं, कांग्रेस ने राजस्थान अब तक 20 सीटों पर अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है। बता दें, जयपुर शहर सीट से पहले सुनील शर्मा को टिकट दिया या था लेकिन उन्होंने चुनाव लड़ने से इनकार करने के बाद जयपुर शहर से प्रताप सिंह खचारियावास को टिकट दिया गया है। वहीं दौसा सीट से मुरारी लाल मीणा को चुनाव मैदान में उतारा गया है।

राजस्थान में कांग्रेस के 20 प्रत्याशी
दौसा- मुरारी लाल मीणा, जयपुर शहर- प्रताप सिंह खचारियावास, बीकानेर -गोविंद राम मेघवाल, चूरू- राहुल कस्वां, झुंझुनू- बृजेंद्र ओला, अलवर- ललित यादव, भरतपुर- संजना जाटव, टोंक- हरीश चंद मीणा, जोधपुर- करन सिंह, जालोर- वैभव गहलोत, उदयपुर- तारा चंद मीणा, चित्तौड़गढ़- उदय लाल अंजना, जयपुर ग्रामीण- अनिल चोपड़ा, करौली धौलपुर- भजनलाल जाटव, नागौर- Left For RLP, श्रीगंगानगर- कुलदीप इंदौरा, पाली- संगीता बेनीवाल, बारमेड़- उमेदा राम बेनीवाल, झालावाड़-बारां- उर्मिला जैन भाया, सीकर- Left for CPI(M)।

एक दिन के भीतर बदल दिया कांग्रेस ने प्रत्याशी
श्रीनिवास ने कांग्रेस की जिस सूची को शेयर किया है उसमें राजस्थान के दो और महाराष्ट्र के एक उम्मीदवार का नाम है। महाराष्ट्र के चंदरपुर से प्रतिभा सुरेश धनोरकर, राजस्थान के जयपुर से प्रताप सिंह खाचरियावास और दौसा से मुरारी लाल मीना को टिकट दिया गया। वहीं, जयपुर सीट पर विशेष रूप से यह उल्लेखित किया गया है कि यहां से पहले सुनील शर्मा को प्रत्याशी बनाया गया था।

यह भी पढ़े प्रहलाद गुंजल ने कांग्रेस ज्वाइन करने के बाद एक बार फिर दोहराया कि इस बार संघर्ष महाभीषण होगा

उधर, शशि थरूर ने कुछ पुराने ट्वीट का हवाला देकर यह दावा किया था कि सुनील शर्मा उनपर लगातार हमलावर रहे हैं। और तंज करते हुए लिखा था, 24 अकबर रोड जाते वक्त वह जरूर किसी दिव्य बदलाव से गुजरे होंगे। इस ट्वीट के एक दिन के भीतर ही सुनील शर्मा का नाम जयपुर के प्रत्याशी के रूप में हटा दिया गया।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

IPL 2024, RR vs LSG : संजू सैमसन ने राजस्थान रॉयल्स को लखनऊ सुपर जायंट्स पर दिलाई धांसू जीत

BJP की पांचवी लिस्ट में राजस्थान लोकसभा चुनाव के 7 उम्मीदवारों के चौंकाने वाले नाम शामिल