नई दिल्ली। विराट कोहली ने IPL 2024 के पहले ही मैच में अपने नाम बड़ा रिकॉर्ड दर्ज कर लिया। लगभग दो महीने बाद बल्ला थामने वाले कोहली ने चेन्नई सुपरकिंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरू (Chennai Super Kings vs Royal Challengers Bangalore) के खिलाफ आईपीएल सीजन के पहले ही मैच में ये कारनामा किया। उन्होंने छठा रन पूरा करते ही टी20 क्रिकेट में 12000 रन पूरे कर लिए। विराट ने इसके साथ वेस्टइंडीज के धुरंधर क्रिस गेल, कायरन पोलार्ड, ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक ओपनर डेविड वॉर्नर और शोएब मलिक के विशिष्ट क्लब में भी जगह बना ली। कोहली ने आरसीबी की पारी के 7वें ओवर में रवींद्र जडेजा की पांचवीं गेंद पर सिंगल लेकर ये उपलब्धि हासिल की।
विराट कोहली टी20 क्रिकेट में 12 हजार रनों का आंकड़ा छूने वाले दुनिया के छठे जबकि भारत के पहले बल्लेबाज बन गए (Became India’s first batsman) हैं। IPL 2024 के पहले मैच से पूर्व विराट कोहली के 376 मैचों में 11994 रन थे, टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में वेस्टइंडीज के आक्रामक ओपनर क्रिस गेल पहले नंबर पर हैं। गेल ने 463 टी20 मैचों में 14562 रन बनाए हैं जबकि 542 मैचों में 13360 रन बनाकर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शोएब मलिक दूसरे नंबर पर हैं। विंडीज के पूर्व ऑलराउंडर कायरन पोलार्ड 660 मैचों में 12900 रन बनाकर तीसरे वहीं एलेक्स हेल्स 446 मैचों में 12319 रन के साथ चौथे नंबर पर हैं।
विराट के नाम 8 शतक दर्ज हैं
डेविड वॉर्नर के 370 मैचों में 12065 रन हैं, भारतीय बल्लेबाजों की बात करें तो विराट के बाद रोहित शर्मा का नंबर आता है जो 426 टी20 मैचों में 11156 रन बनाकर कोहली के बाद दूसरे भारतीय हैं। गेल टी20 में 22 शतक जड़ चुके हैं जबकि वॉर्नर और विराट के नाम आठ सेंचुरी दर्ज है। रोहित के नाम टी20 में 7 शतक हैं। विराट कोहली आईपीएल में 2 टीमों के खिलाफ 1000 रन बनाने वाले पहले भारतीय बन गए (Virat Kohli becomes the first Indian to score 1000 runs against 2 teams in IPL) हैं।
यह भी पढ़े: IPL का आगाज आज, नए कप्तान के साथ RCB से भिड़ेगी CSK की टीम, धोनी-कोहली पर नजरें
आरसीबी ने टॉस जीता, पहले बैटिंग का लिया फैसला
चेन्नई सुपरकिंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरू मैच की बात करें तो, RCB के कप्तान फाफ डुप्लेसी ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला लिया। आरसीबी की ओर से विराट कोहली और डुप्लेसी ने पारी की शुरुआत की। विराट कोहली 20 गेंदों पर 21 रन बनाकर आउट हुए, उन्हें मुस्ताफिजुर रहमान की गेंद पर बाउंड्री के नजदीक रचिन रवींद्र ने कैच किया।