in ,

दिल्ली में आज कांग्रेस CWC और CEC की बड़ी बैठकें, शाम तक घोषित हो सकते हैं प्रत्याशी!

राजस्थान की शेष रही 15 लोकसभा सीटों पर आज मंगलवार को कांग्रेस प्रत्याशी घोषित कर सकती है। कांग्रेस केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक आज होने जा रही है। AICC मुख्यालय पर शाम 4 बजे राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (National President Mallikarjun Kharge) की अध्यक्षता में बैठक होगी। बैठक के दौरान राजस्थान कांग्रेस के नेता भी दिल्ली में मौजूद रहेगे। प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा, प्रतिपक्ष नेता टीकाराम जूली दिल्ली में मौजूद रह सकते हैं।

लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की आज दो महत्वपूर्ण बैठकें हैं। सेंट्रल वर्किंग कमेटी (CWC) और सेंट्रल इलेक्शन कमेटी (CEC) की बैठकें होंगी। दिल्ली AICC मुख्यालय पर बैठक का आयोजन होगा। बैठक में राहुल गांधी, सोनिया गांधी (Rahul Gandhi, Sonia Gandhi) सहित अन्य दिग्गज नेता भी मौजूद रहेंगे। कांग्रेस की सेंट्रल वर्किंग कमेटी की बैठक सुबह 10 बजे होगी। बैठक में इलेक्शन मेनिफेस्टो के साथ ही लोकसभा चुनाव तैयारियों पर चर्चा हो सकती है।

वही सेंट्रल इलेक्शन कमेटी की बैठक शाम 4 बजे होगी। कांग्रेस सूत्रों की माने तो शाम को बैठक के बाद कांग्रेस तीसरी सूची को लेकर प्रत्याशियों के नामों पर मुहर लगा सकती है और राजस्थान की बची सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर सकती है।

यह भी पढ़े: जाट समाज ने बीजेपी के खिलाफ खोला मोर्चा, लोकसभा चुनावों में करेंगे BJP के खिलाफ प्रचार

कांग्रेस सूत्रों की माने तो कोटा-बूंदी से अशोक चांदना, बारां-झालावाड़ से प्रमोद जैन भाया, दौसा से मुरारी लाल मीणा को टिकट दिया जा सकता है। कांग्रेस में हाल ही उम्मेदाराम बेनीवाल शामिल हुए हैं, उम्मेदाराम बाड़मेर से प्रत्याशी हो सकते हैं। वहीं राजसमंद से रावत परिवार का प्रत्याशी घोषित हो सकता है। कयास लगाए जा रहे हैं कि लक्ष्मण सिंह रावत या उनके पुत्र सुदर्शन रावत में से किसी को टिकट दिया जा सकता है। वहीं विकास चौधरी को अजमेर से टिकट मिल सकता है। इसके अलावा सीकर से सीताराम लांबा प्रत्याशी घोषित हो सकते हैं। बांसवाड़ा से पूर्व मंत्री अर्जुन बामनिया के पुत्र विकास को टिकट मिल सकता है।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

कोटा में NEET की छात्रा का अपहरण, हाथ-पैर और मुंह बंधा फोटो पिता को भेज मांगी 30 लाख फिरौती

BJP प्रत्याशी ने किया डाबी क्षेत्र में जनसम्पर्क, बिरला ने कहा- देश के सुनहरे भविष्य की गारंटी हैं मोदी