in ,

जाट समाज ने बीजेपी के खिलाफ खोला मोर्चा, लोकसभा चुनावों में करेंगे BJP के खिलाफ प्रचार

भरतपुर। राजस्थान के भरतपुर में जाट समाज (Jat community in Bharatpur) ने लोकसभा चुनावों को लेकर बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। सोमवार को आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक नेम सिंह फौजदार के घर जाट समाज की एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें तय किया गया कि बीजेपी सरकार ने उन्हें आरक्षण न देकर उनके साथ विश्वासघात किया है। इसलिए वह जिलेभर के गांव-गांव जाकर बीजेपी के खिलाफ प्रचार करेंगे।

इसके लिए जाट समाज ने बीजेपी के खिलाफ पोस्टर (Poster against BJP) भी छपवाएं हैं। जिसका आज विमोचन किया गया। आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक नेम सिंह फौजदार ने कहा कि, भरतपुर धौलपुर के जाट समाज का जो केंद्र में आरक्षण का मुद्दा था। उसके लिए जाट समाज ने जयचौली में महापड़ाव किया। जिसमें सीएम ने उन्हें आश्वस्त किया था। जिसमें जाट समाज ने कसम खाई थी कि, अगर आचार संहिता से पहले जाट समाज को आरक्षण नहीं मिला तो, जाट समाज लोकसभा चुनावों में अपने मत का प्रयोग किस तरह करेगा। उसके लिए आज बैठक की है।

बैठक में संघर्ष समिति के सभी सदस्य आये हैं। बुधवार को 11 बजे आरक्षण संघर्ष समिति रणनीति बनाएगी। जिसमें हर विधानसभा से 11-11 सदस्य मौजूद रहेंगे। जिसमें फैसला लिया जाएगा कि, जाट समाज के अपमान का बदला समाज किस तरह से लेगा।

यह भी पढ़े: लोकसभा चुनाव: विधानसभा चुनाव के ये आंकड़े BJP के लिए बन सकते है मुसीबत!

बीजेपी के खिलाफ छपवाए पोस्टर
जाट समाज ने बीजेपी के खिलाफ एक लाख पोस्टर भी छपवाएं हैं, जिसका आज विमोचन किया गया। जिनको हर घर और हर गांव में चिपकाया जाएगा। आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक नेम सिंह फौजदार ने कहा कि भरतपुर धौलपुर के जाट समाज का जो केंद्र में आरक्षण का मुद्दा था। उसके लिए जाट समाज ने जयचौली में महापड़ाव किया था। जिसमें सीएम ने उन्हें आश्वस्त किया था। जिसमें जाट समाज ने कसम खाई थी कि अगर आचार संहिता से पहले जाट समाज को आरक्षण नहीं मिला तो जाट समाज लोकसभा चुनावों में अपने मत का प्रयोग किस तरह करेगा। उसके लिए आज बैठक की है।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

लोकसभा चुनाव: विधानसभा चुनाव के ये आंकड़े BJP के लिए बन सकते है मुसीबत!

कोटा में NEET की छात्रा का अपहरण, हाथ-पैर और मुंह बंधा फोटो पिता को भेज मांगी 30 लाख फिरौती