कोटा। कोटा शहर के महावीर नगर थाना इलाके में लोगो युवतियों के फोटो, वीडियों भेजकर कॉलगर्ल सप्लाई करने का झांसा देकर साईबर ठगी (Cyber fraud by pretending to supply call girls) करने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो शातिर बदमाशों को गिरफतार किया है। बदमाशों ने कोंचिग छात्र से कॉलगर्ल बनकर 17 हजार रूपयो की ठगी की वारदात (A coaching student was duped of Rs 17 thousand by posing as a call girl) को अंजाम दिया था।
कोटा शहर पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता दहन ने बताया कि 6 मार्च 2024 को थाना महावीर नगर कोटा शहर क्षेत्र मे कोंचिग छात्र से कॉल गर्ल बनकर रूपयो की ठगी की गई थी। जिसपर पीडित ने 9 मार्च को इस आश्य की रिपोर्ट थाना पुलिस को दी थी।
इन युवको ने गुगल नोटिफिकेशन के जरीए पीडित के मोबाईल से सर्च call girl के लिए सम्पर्क किया, जिसने अपना नाम नितिन बताते हुए एक मोबाईल नंबर देकर whatsapp से इस नं. पर चेट करने के लिए कहा। पीडित छात्र ने अपने whatsapp मोबाईल से फॉरवर्ड मो. नंबर पर चैट किया तो तथा एक होटल की लोकेशन भेजी फिर उस व्यक्ति ने कॉल किया और कहा कि Safety and security और Police verification charge के नाम पर और रूपयो की मांग की। फिर छात्र समझ गया कि वो मेरे साथ धोखाधडी कर रहा है। उक्त न. वाले व्यक्ति ने google सर्च इंजन पर call girl भेजने के नाम पर करीब 17 हजार रूपयो की साईबर ठगी की है। इसपर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान किया गया।
पुलिस ने घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक कोटा शहर द्वारा दिलीप कुमार सैनी अति. पुलिस अधीक्षक जिला कोटा शहर के निर्देशन में मनीष शर्मा वृताधिकारी वृत चतुर्थ कोटा शहर के सुपरविजन में महेन्द्र कुमार मारू थानाधिकारी महावीर नगर के नेतृत्व में थाना महावीर नगर पर विशेष टीमें गठित की गई। गठित टीमों द्वारा तकनीकी सहायता से सूचनाएं संकलित की गई जिसमें तकनीकी आधार पर तलाश प्रारम्भ की गई।
इस दौरान घटना को अंजाम देने वाले शातिर बदमाश सतीश गुर्जर व सुरेश गुर्जर को जयपुर मे साईबर ठगी के मामले मे गिरफ्तार किया गया था, जिनकी जांच से पता लगा कि उक्त दोनो आरोपियो द्वारा कोटा मे भी साईबर ठगी की वारदात (Cyber fraud incident in Kota also) की गई है। जिनको जरिये प्रोडक्शन वांरट प्राप्त करके गिरफ्तार किया गया। जिन्हें न्यायालय से 2 दिन पीसी रिमाण्ड लेकर अनुसंधान किया जा रहा है।
यह भी पढ़े: UD टैक्स कलेक्शन कंपनी ने हॉस्टलों को कुर्की के जारी किए नोटिस, एसोसिएशन ने जतायी नाराजगी
पुलिस ने बताया कि दोनों बदमाशों के विरूद्व पुलिस थाना करधनी जिला जयपुर आयुक्तालय में भी साईबर ठगी का मुकदमा दर्ज है। उक्त मुलजिमों के विरूद्व पूर्व में भी साईबर ठगी के प्रकरण दर्ज है। उक्त मुलजिमान गूगल इंजन पर फ्रॉड साईट बनाकर आमजन को कॉलगर्ल की वीडियो/फोटो भेजकर झांसे में लेकर फर्जी सिमें लेकर फर्जी खातों में रूपये ट्रांसफर करवाकर साईबर ठगी करते है।