in ,

भोपाल के होटल में नग्न अवस्था में मिली राजस्थान की युवती की लाश, कॉलगर्ल के साथ युवक ने कर दिया ये कांड

Dead body of a Rajasthani girl found naked in a hotel in Bhopal, the youth committed this crime with the call girl.

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के शाहपुरा इलाके में स्थित एके स्क्वायर होटल (AK Square Hotel) में राजस्थान निवासी एक युवती की लाश (girl’s dead body) मिलने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि होटल के कमरे में नग्न अवस्था में मिली युवती की लाश (Naked girl’s body found in hotel room) के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। मृतका वेश्यावृत्ति में लिप्त थी (The deceased was involved in prostitution)।

मृतक युवती जिस युवक से मिलने होटल में आई थी, उसी ने हत्या कर दी। पुलिस ने इस मामले में आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी युवक के घर का कोई सदस्य पुलिस विभाग में है।

पुलिस के मुताबिक, आरोपी विपुल पांडे कोलार में रहता है और उसके पिता बिल्डर हैं। कुछ दिन पहले उसका अपने पिता से विवाद हो गया था तो घर छोड़कर होटल एके स्क्वायर में आकर रहने लगा था। इस दौरान उसने राजस्थान की रहने वाली एक कॉलगर्ल (call girl) को बुलाया था। जहां पर संबंध बनाने के बाद दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद के बाद युवक ने उसके साथ जमकर मारपीट की और उसका प्राइवेट पार्ट को बुरी तरह डैमेज कर दिया।

इस दौरान आरोपी युवक ने उसका सर बेड में मार दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना से घबराकर युवक मौके से फरार हो गया। युवती की हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, पुलिस युवती को लहुलुहान हालत में नग्न अवस्था में देख सन्न रह गई। इसके बाद पुलिस ने मृतका का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही पुलिस ने जब होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज देखे तो हत्याकांड का खुलासा करने में देर नहीं लगी।

इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी युवक को गिरफ्तार किया। पुलिस की पूछताछ में आरोपी युवक ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। प्रथम दृष्टया पुलिस का अनुमान है कि अत्यधिक खून बहने से युवती की मौत हुई है। युवती की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

यह भी पढ़े : भीलवाड़ा में MLA कोठारी और पूर्व विधायक अवस्थी समर्थक BJP कार्यकर्ता आपस में भिड़े, बंद हॉल में चले लात-घूंसे

सूत्रों के अनुसार शाहपुर इलाके में हुई युवती की हत्या के मामले में पुलिस ने होटल के कर्मचारियों को भी हिरासत में लिया। दरअसल प्रॉस्टिट्यूशन का काम करने वाली युवती का होटल के कर्मचारियों से भी संपर्क था। होटल के कर्मचारी गेस्ट की डिमांड पर प्रॉस्टिट्यूट का काम करने वाली लड़कियों को बुलाते हैं। खास बात यही है कि यह होटल शाहपुरा थाने से महेश 500 मीटर की दूरी पर संचालित है।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

BJP's 'Sankalp' letter or Congress's 'Nyay' letter, how much impact will it have on voters, know the special issues

BJP का ‘संकल्प’ पत्र या कांग्रेस का ‘न्याय’ पत्र, डाल पाएगा वोटर्स पर कितना असर, जाने, खास मुद्दे

BJP stole Congress' guarantee, Modi's guarantee is hollow - Priyanka Gandhi

Jalore : कांग्रेस की गारंटी भाजपा ने चुराई, खोखली है मोदी की गारंटी- प्रियंका गांधी