in ,

बेंगलुरु में Meta ने नया ऑफिस खोला, आर्टिफिशियल इंजीनियर्स और प्रोडक्ट स्पेशलिस्ट की कर रहा भर्ती

Meta opens new office in Bengaluru, recruiting artificial engineers and product specialists

हैदराबाद। मेटा भारत में अपने व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिए नया ऑफिस खोलेगा और इंजीनियरिंग क्षेत्र में नए लोगों को नियुक्तियाँ कर रहा है। मेटा, फेसबुक, WhatsApp और Instagram की पेरेंट कंपनी ने कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में अपना नया कार्यालय खोला है। आपको बता दें कि गूगल, माइक्रोसॉफ्ट और अमेज़न जैसी विश्व की प्रमुख टेक्नोलॉजी कंपनियों ने मेटा से पहले बेंगलुरु में अपने कार्यालय खोले हैं।

MeTa अपनी मौजूदगी को AI (Artificial Intelligence) क्षेत्र में मजबूत करना चाहती है। मेटा इसलिए आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस रोल्स के लिए प्रोडक्ट स्पेशलिस्ट और इंजीनियर्स की एक नई टीम खड़ी करना चाहती है। मेटा की वेबसाइट पर दिखाई देने वाली एक जॉब लिस्टिंग के अनुसार, कंपनी फिलहाल बेंगलुरु में एक इंजीनियर डायरेक्टर (An engineer director in Bengaluru) को नियुक्त कर रही है। मेटा ने बेंगलुरु में इस इंजीनियरिंग डायरेक्टर को टेक्निकल टीम को मजबूत करने के लिए नियुक्त किया जायेगा, जो भारत में लंबे समय तक रह कर मेटा की इंजीनियरिंग टीम को मजबूत करेगा।

भारत में मेटा को इंजीनियर्स की तलाश

मेटा की वेबसाइट पर उपलब्ध एक जॉब लिस्टिंग में कहा गया है कि हम भारत में हमारी इंजीनियरिंग टीम को बनाने और लीड करने के लिए एक अनुभवी इंजीनियरिंग डायरेक्टर को ढूंढ रहे हैं। इंजीनियरिंग स्ट्रेटेज़ी बनाना और लागू करना इंजीनियरिंग डायरेक्टर की जिम्मेदारी होगी। इसके अलावा, एक अच्छी तरह से काम करने वाली टीम बनाना और उसे नियंत्रित करना, ताकि उच्च गुणवत्ता वाले उत्पादों को उपलब्ध कराया जा सके।

भारत में मेटा इंजीनियर्स की तलाश

मेटा की वेबसाइट पर उपलब्ध एक जॉब लिस्टिंग में कहा गया है कि हम भारत में हमारी इंजीनियरिंग टीम को बनाने और लीड करने के लिए एक अनुभवी इंजीनियरिंग डायरेक्टर को ढूंढ रहे हैं। इंजीनियरिंग स्ट्रेटेज़ी बनाना और लागू करना इंजीनियरिंग डायरेक्टर की जिम्मेदारी होगी। इसके अलावा, एक अच्छी तरह से काम करने वाली टीम बनाना और उसे नियंत्रित करना, ताकि उच्च गुणवत्ता वाले उत्पादों को उपलब्ध कराया जा सके।

मेटा इंजीनियर डायरेक्टर को भर्ती करने के अलावा चालिस अन्य रोल्स भी बेंगलुरु में भर्ती कर रहा है। इनमें हार्डवेयर इंजीनियर्स, डेटा सेंटर ऑपरेशन्स और कस्टम चिप डेवलपमेंट (Hardware Engineers, Data Center Operations and Custom Chip Development) के लिए लोगों की खोज की जा रही है।

IANS की एक रिपोर्ट के अनुसार, मेटा के कई कर्मचारियों ने लिंक्डन पर बताया कि कंपनी की एंटरप्राइज इंजीनियरिंग टीम बेंगलुरु में अपना कार्यालय खोलने (Open your office in Bengaluru) जा रही है। यह मेटा में उत्पादकता बढ़ाने और नए इंटरनल टूल्स बनाने पर ध्यान देगा।

आपको बता दें कि मेटा, जिसका नाम फेसबुक था, भारत में 2010 में ही आया था। मेटा का ऑफिस (Meta’s office) पहले से ही दिल्ली एनसीआर में गुरुग्राम, नई दिल्ली, हैदराबाद, मुंबई और बेंगलुरु में है। कंपनी अब बेंगलुरु में एक नया दफ्तर खोलने की योजना बना रही है।

यह भी पढ़ेQualcomm और Google ने की पार्टनरशिप, इन फोन्स में आठ साल तक मिलेंगे OS और सिक्योरिटी अपडेट्स

लेकिन देश में उसके अधिकांश कर्मचारी सेल्स, मार्केटिंग, बिजनेस डेवलपमेंट, ऑपरेशन्स, पॉलिसी, लीगल और फाइनेंस में काम करते हैं। अब बेंगलुरु में अपने नए कार्यालय में इंजीनियर्स को नियुक्त करेगी, जिनका मुख्य उद्देश्य मेटा को आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस क्षेत्र में विकसित करना होगा।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Qualcomm and Google partnered, these phones will get OS and security updates for eight years

Qualcomm और Google ने की पार्टनरशिप, इन फोन्स में आठ साल तक मिलेंगे OS और सिक्योरिटी अपडेट्स

Agriculture Minister Dr. Kirodilal Meena raised questions on the police investigation of Manish Meena murder case.

कृषि मंत्री डॉ किरोड़ीलाल मीणा ने मनीष मीणा हत्याकांड की पुलिस जांच पर उठाये सवाल